DU Spot Round Admission 2024 Schedule Released Registration To Begin Tomorrow 18 Sep see Important dates
[ad_1]
DU UG Spot Round Admission 2024 Registration From Tomorrow: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन की प्रक्रिया आगे बढ़ गई है और अब स्पॉट राउंड के लिए शेड्यूल रिलीज कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो डीयू के यूजी कोर्स में एडमिशन चाहते हों और अभी तक हुए सभी राउंड्स में सेलेक्ट न हो पाए हों, वे स्पॉट राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं. एकेडमिक ईयर 2024-25 का स्पॉट राउंड I की तारीखें जारी कर दी गई हैं. रजिस्ट्रेशन कल यानी 18 सितंबर 2024 से शुरू होंगे.
Table of Contents
नोट करिए जरूरी तारीखें
शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक डीयू यूजी एडमिशन स्पॉट राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होंगे. 19 सितंबर को रात 11.59 बजे तक पंजीकरण कराया जा स कता है. इसके बाद सीट अलॉटमेंट के नतीजे 21 सितंबर को 3 बजे जारी होंगे.
सीट अलॉटमेंट के नतीजे जारी होने के बाद कैंडिडेट्स के पास 22 सितंबर तक का समय होगा, जिसमें वे दी गई सीट स्वीकार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: NASA में काम करना है तो कितनी पढ़ाई करनी होगी, कैसे मिलती है यहां पर नौकरी?
कब तक भरनी है फीस
इस तारीख को 11.59 बजे तक सीट स्वीकार की जा सकती है. इसके बाद कैंडिडेट्स के पास दो दिन का समय होगा जिसमें वे ऑनलाइन पेमेंट करके अपनी सीट पक्की कर सकते हैं. इसके लिए लास्ट डेट 24 सितंबर 2024 है. इस तारीख पर शाम 4.59 के पहले तक सीट स्वीकार की जा सकती है.
कौन कर सकता है अप्लाई
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम 2024 के तहत आवेदन किया था पर उन्हें किसी भी राउंड में कोई कॉलेज अलॉट नहीं हुआ है, वे 17 सितंबर यानी आज शाम 5 बजे तक स्पॉट राउंड एडमिशन – I में शामिल होने का ऑप्शन चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्स में दिलचस्पी है तो इन स्ट्रीम में कर लें बीटेक, यहां देखें कंप्लीट लिस्ट
ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को डैशबोर्ड पर जाकर ‘स्पॉट एडमिशन’ नाम का ऑप्शन चुनना होगा. इसके बाद वे इस राउंड में भाग ले सकते हैं. ये भी जान लें कि कैंडिडेट्स उन्हीं प्रोग्राम और कॉलेज कांबिनेशंस को चुन पाएंगे, जिनमें सीटें खाली हैं. ये उनकी कैटेगरी पर भी निर्भर करेगा.
सीट विदड्रॉ नहीं कर सकते
ये भी जान लें कि स्पॉट राउंड में कैंडिडेट्स के पास सीट विदड्रॉ करने या अपग्रेड करने का कोई ऑप्शन नहीं होगा. जो सीट एक बार स्पॉट राउंड में मिल जाएगी, वो फाइनल होगी. उसे स्पॉट राउंड के आगे के चरणों में अपग्रेड नहीं किया जा सकता.
ये भी जान लें कि कैंडिडेट्स एक बार स्पॉट राउंड एडमिशन का सेलेक्शन कर लेंगे तो उनके डैशबोर्ड फ्रीज हो जाएंगे. वे इसके बाद विदड्रॉ का ऑप्शन सेलेक्ट नहीं कर सकते. इसलिए सोच-समझकर आगे बढ़ें.
यह भी पढ़ें: इसरो पास करने के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होती है, किन विषयों की पढ़ाई जरूरी?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link