DU UG Admission 2023 Last Date To Deposit Fees For First Round Today 6 August Vacant List To Release Tomorrow


DU UG Admission 2023 CSAS 1st Round: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यूजी एडमिशन के लिए कुछ दिन पहले फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी की थी. इसके तहत एडमिशन लेने के लिए फीस जमा करने का आखिरी मौका आज है. आज यानी 6 अगस्त 2023 दिन रविवार को सीएसएएस के पहले राउंड के लिए फीस जमा कर दें. बता दें कि पहली मेरिट लिस्ट के तहत एलॉटेड कॉलेज और कोर्स स्वीकार करने की अंतिम तारीख 4 अगस्त थी लेकिन फीस जमा करने की लास्ट डेट आज है. ये फीस कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम पोर्टल के माध्यम से भरी जाएगी.

इस पोर्टल से भरें फीस

फीस भरने के लिए कैंडिडेट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस पोर्टल पर जाना होगा – admission.uod.ac.in. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली मेरिट लिस्ट के तहत सूची में आए नामों में से 76,540 स्टूडेंट्स ने सीट स्वीकार कर ली है. जबकि केवल 26,303 ने फीस जमा की है. इसलिए जो कैंडिडेट्स रह गए हैं, वे आज शाम को 5 बजे तक फीस जमा कर दें. वरना उनका एडमिशन कैंसिल हो जाएगा.

कल जारी होगी खाली सीटों की लिस्ट

आज फीस जमा होने के बाद पहले राउंड के तहत एडमिशन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो जाएगी. इसके बाद कल यानी 7 अगस्त 2023 दिन सोमवार को खाली पड़ी सीटों की लिस्ट जारी होगी. जिन कैंडिडेट्स को पहले राउंड के तहत मन की सीट पर एडमिशन नहीं मिला है, वे दूसरी लिस्ट रिलीज होने के बाद अपना प्रिफरेंस ऑर्डर बदल सकते हैं. इसके लिए उनके पास 7 से 8 अगस्त तक का टाइम होगा.

दूसरी मेरिट लिस्ट कब होगी जारी

डीयू के सेकेंड राउंड की सीएसएएस मेरिट लिस्ट को 10 अगस्त के दिन प्रकाशित किया जाएगा. जिन कैंडिडेट्स के नाम लिस्ट में होता है और अगर उन्हें कॉलेज पसंद आता है तो वे फीस जमा करके एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. बिना फीस जमा हुए प्रवेश फाइनल नहीं होगा. 

यह भी पढ़ें: GATE 2024 की वेबसाइट लॉन्च, इस डेट से करें अप्लाई 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x