Du Webinar: (डीयू वेबिनार) विश्वविद्यालय ने बताया कैसे लें ऑनलाइन दाखिला

Du Webinar:

दिल्ली विश्वविद्यालय की दाखिला शाखा के द्वारा आयोजित वेबिनार में बड़ी संख्या में छात्र फेसबुक लाइव के माध्यम से जुड़े और स्नातक में ऑनलाइन दाखिला कैसे लेना है इसके बारे में जानकारी ली। एक समय ऐसा आया कि फेसबुक लाइव पर देखने वालों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई और फेसबुक पेज बंद हो गया। दो बार उसमें व्यवधान आया। इसके बाद डीयू ने अपने फेसबुक पेज पर असुविधा के लिए खेद लिखते हुए गूगल मीट पर आयोजित वेबिनार की वीडियो डालने की बात लिखी।

इस वेबिनार का मुख्य उद्देश्य 12 अक्तूबर से शुरू हो रहे दाखिले के दौरान छात्रों की सभी संभावित समस्याओं का उत्तर देना था। इस वेबिनार की शुरुआत में डीन छात्र कल्याण प्रो. राजीव गुप्ता ने छात्रों को दाखिला के लिए भरे जाने वाले फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरने और कोविड-19 के दौरान घर पर रहकर ही अपनी सभी शिकायत या समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय की दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। किसी भी छात्र को या अभिभावक को किसी भी परिस्थिति में विश्वविद्यालय परिसर या कॉलेज में जाने की आवश्यकता नहीं है। 

छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए
डीन दाखिला शाखा प्रो. शोभा बगई ने प्रजेंटेशन के माध्यम से छात्रों के सभी प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश की।  उन्होंने बताया कि किस प्रकार बेस्ट फोर अंक का चयन किया जाए। क्या इंग्लिश भाषा ही आवश्यक है या हिंदी भी जोड़ी जा सकती है। बीए प्रोग्राम में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए क्या मार्क्स में किसी तरह की कटौती होगी। क्या विषय बदलने पर यानी जिस विषय की पढ़ाई नहीं की है उस विषय में दाखिला लेने पर कोई कटौती होगी। कितनी बार कोई छात्र दाखिला ले सकता है और कितनी बार दाखिला वापस करा सकता है। इसके लिए निर्धारित शुल्क क्या है। छात्र रेगुलर एवं ओपन दोनों जगह से पढ़ाई कर सकता है या नहीं। नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या हैं। मूल दस्तावेजों की आवश्यकता कब पड़ेगी। इन सभी प्रश्नों का प्रोफेसर बगई ने जवाब दिया।
 
विकल्प के संबंध में भी दी जानकारी
कंप्यूटर सेंटर से जुड़े अनिल कुमार ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि छात्र जब पोर्टल में जाएंगे तो उन्हें क्या-क्या विकल्प दिखाई देंगे। विकल्प के माध्यम से उन्होंने यह बताने की कोशिश की कि किस प्रकार छात्र आवेदन यानी पंजीकरण खोलेंगे। किस प्रकार विषय एवं कालेज का चयन करेंगे।  किस प्रकार वह अपने फॉर्म को बढ़ते हुए उस पर कार्रवाई होते हुए देख सकेंगे। साथ ही किस तरह शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। यदि अगली कटऑफ में वह दोबारा भाग लेना चाहते हैं तो किस प्रकार एडमिशन को वह वापस कर सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी पोर्टल में चरणबद्ध ढंग से समझाने की कोशिश की। दाखिला शाखा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के वेबसाइट से किस प्रकार छात्र सूचनाएं जुटा सकते हैं और अपनी शंकाओं का निवारण कर सकते हैं इन बातों को विस्तार से बताया। 

किस तरह दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के बारे में अलग-अलग सूचनाएं दी गई है। हेल्पलाइन से उनकी समाधान का समाधान हो सकता है, इन बातों पर बल दिया गया। अंत में छात्रों की बहुत सारी समस्याओं का हल यानी निदान दाखिला शाखा से जुड़ी डॉ. हनीत गांधी ने भी दिया। प्रश्न उत्तर के माध्यम से जितने भी सवाल उठाए गए जो फेसबुक लाइव के माध्यम से आ रहे थे उन सभी सवालों का जवाब दिया गया। दाखिला शाखा से जुड़े डॉ सुमन कुमार ने बताया कि छात्रों को दाखिला में किसी तरह की परेशानी न आये इसके लिए डीयू की दाखिला शाखा प्रयासरत है।

x