Dunki Box Office Collection Day 15 Shah Rukh Khan Film Fifteenth Day Third Thursday Collection Net In India Amid Salaar
Dunki Box Office Collection Day 15: ‘डंकी’ शाहरुख खान की साल 2023 की तीसरी रिलीज फिल्म हैं. इस फैमिली कॉमेडी ड्रामा का सिनेमाघरों में दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है हालांकि प्रभास की सालार से क्लैश के चलते इसके कारोबार पर भी काफी असर पड़ा है. बावजूद इसके इस फिल्म ने अच्छा कलेक्शन कर लिया है लेकिन साल 2024 में एंट्री करते ही ‘डंकी’ की कमाई को तगड़ा झटका लगा है और इसकी कमाई में हर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘डंकी’ ने रिलीज के 15वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘डंकी’ ने रिलीज के 15वें दिन कितने करोड़ कमाए?
शाहरुख खान स्टारर ‘डंकी’ को प्रभास की सालार से तो कड़ा मुकाबला करना पड़ ही रहा है वहीं इस फिल्म की कमाई में अब दूसरे हफ्ते में काफी गिरावट भी दर्ज की जा रही है. आलम ये है कि ‘डंकी’ अब 5 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पा रही है. फिल्म की कमाई के निराशाजनक आंकड़े देखते हुए अब लगा रहा है कि इसका बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही खेल खत्म होने वाला है.
‘डंकी’ के कलेक्शन कि बात करें तो इस फिल्म ने 29.2 करोड़ से ओपनिंग की थी और पहले हफ्ते में इसका कलेक्शन 160.22 करोड़ रहा. वहीं दूसरे हफ्ते में एंट्री के बाद 9वें दिन फिल्म ने 7 करोड़, 10वें दिन 9 करोड़, 11वें दिन 11.5 करोड़, 12वें दिन 9.05 करोड़, 13वें दिन 3.85 करोड़ और 14वें दिन 3.25 करोड़ का कारोबार किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 15वें दिन यानी तीसरे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ ने रिलीज के 15वें दिन 2.65 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘डंकी’ की 15 दिनो की कुल कमाई अब 206.53 करोड़ रुपये हो गया है.
‘डंकी’ ने वर्ल्डवाइड कितनी की कमाई?
‘डंकी’ का डंका दुनियाभर में बज रहा है. ये फिल्म वर्ल्डलाइड अच्छा परफॉर्म कर रही है और दमदार कलेक्शन भी कर रही है. फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो ‘डंकी’ ने रिलीज के 14 दिनों में दुनियाभर में 417.10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं 15वें दिन ‘डंकी’ के 420 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है.
‘डंकी’ स्टार कास्ट
‘डंकी’ को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, अनिल कोचर और विक्की कौशल ने अहम रोल प्ले किया है.