Dunki New Poster Out With Release Date Shah Rukh Khan Rajkumar Hirani Film Story Revealed


डंकी का नया पोस्टर आया सामने! इंटरनेशनल रिलीज डेट के साथ शाहरुख खान की फिल्म की कहानी खुल गया राज

Dunki New Poster: शाहरुख खान की डंकी का नया पोस्टर वायरल

खास बातें

  • 21 दिसंबर को ओवरसीज रिलीज होगी डंकी
  • शाहरुख खान की डंकी का पोस्टर वायरल
  • राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की जोड़ी करेगी कमाल

नई दिल्ली:

Dunki New Poster: साल 2023 शाहरुख खान का साल रहा है, जिसकी  गवाह पूरी दुनिया है. पहले पठान और फिर जवान के साथ उन्होंने अपनी बादशाहत कायम की है. वहीं अब उनकी मचअवेटेड फिल्म डंकी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इंटरनेशनल रिलीज डेट के साथ फिल्म की कहानी पर भी ध्यान जा रहा है. हालांकि यह ऑफिशियल पोस्टर है या नहीं इसकी पुष्टि तो नहीं की गई है. लेकिन पोस्टर देख फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर डंकी, शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी ट्रैंड कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें

बीते दिनों खबरें थीं कि डंकी इंडिया से एक दिन पहले ओवरसीज सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं अब एक नया पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डंकी की रिलीज डेट 22 दिसंबर देखने को मिल रही है. वहीं पोस्टर में एक और खास बात पोस्टर में है फिल्म की कहानी से जुड़ी, जो बताती है कि यह एक एक सैनिक की एक वादा निभाने की जर्नी है. पोस्टर में भले ही शाहरुख खान का चेहरा नहीं दिख रहा है. लेकिन वाइब देख फैंस फिदा हो गए हैं. 

बता दें, डंकी की पिछले दिनों रिलीज डेट पोस्टपोन होने की खबरें थीं. हालांकि यह खबरें अफवाह साबित हुई थी. वहीं सालार के साथ टक्कर होने के लिए डंकी की तैयारी पूरी नजर आई थी. गौरतलब है कि जवान 1200 करोड़ वर्ल्डवाइड तो वहीं पठान 1000 करोड़ की कमाई दुनियाभर में कर चुकी है. अब देखना है कि डंकी के साथ क्या होता है. 





Source link

x