Durg Bloody Clash Video Viral On Social Media Bhilai Police Registered FIR Ann


Durg News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) में कुछ असामाजिक तत्वों ने दिनदहाड़े कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए. यहां कुछ लोगों ने लाठी- डंडे और तलवार से हमला कर दिया. ये पूरा मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र के भिलाई के टाउनशिप इलाके (Bhilai Township) की है. ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

दरअसल भिलाई के सेक्टर- 10 में सरेआम लाठी डंडों से मारपीट करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं, इस घटना की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वीडियो में महिलाएं और पुरुष लाठी और तलवार लेकर दूसरे पक्ष के लोगों को बुरी तरह मार रहे है. कुछ लोग दुकानों में भी तोड़फोड़ करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो में दो शख्स मार से बचने की कोशिश कर रहे है लेकिन दूसरे पक्ष के लोग उन्हें घेरकर लगातार मार रहे हैं.

पीड़ित के पिता ने घटना को लेकर ये कहा

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल होने फुटेज का यह पूरा मामला भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 10 शॉप नम्बर 109 की है. यहां रहने वाले बीएसपी कर्मी बृजकुमार सिंह ने पुलिस में शिकायत की है कि 20 मई को उनका बेटा शिवांशु अपनी कार धोने के लिए घर के बाहर खड़ा था.  इसी दौरान उनके पड़ोस में रहने वाले दिलीप रजक और उनकी बेटी आकर उनके बेटे से झगड़ा करने लगे. कुछ देर में दिलीप ने अपने साथी सुरेंद्र रजक, राजू रजक, अमन रजक को भी बुला लिया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने मिलकर मेरे बेटे शिवांशु को लाठी, डंडे से बुरी तरह मारा पीटा गया. जब ये लोग शिवांशु को मार रहे तो उसे बचाने के लिए उनके परिचित उमेश त्रिपाठी दौड़े तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की है. इस हमले में उमेश त्रिपाठी और शिवांशु को गंभीर चोटें आई हैं. 

वायरल वीडियो के आधार पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश

मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भिलाई नगर थाना पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट करने वालों लोगों की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस के मुताबिक मारपीट करने वाले सभी आरोपी फरार हैं, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पर CM बघेल का पलटवार, पूर्व PM इंदिरा गांधी का जिक्र कर कही ये बात



Source link

x