E-commerce Platform Meesho Become The Worlds Fastest Shopping App To Cross 500 Million Cumulative Downloads Across Google Play And IOS App Store


Meesho बना दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता शॉपिंग ऐप, डाउनलोड का आंकड़ा 50 करोड़ के पार

साल 2022 में Meesho को आधे से अधिक डाउनलोड (27.4 करोड़) मिले हैं. 

नयी दिल्ली:

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) ने गूगल प्ले और आईओएस ऐप स्टोर पर 50 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है. मोबाइल डेटा एनाालिसिस फर्म डेटा डॉट एआई ने बताया कि किसी भी शॉपिंग ऐप के मुकाबले मीशो ने सर्वाधिक तेजी से यह आंकड़ा पार किया है.

यह भी पढ़ें

डेटा डॉट एआई ने एक बयान में कहा कि मीशो ने छह साल में 50 करोड़ डाउनलोड का लक्ष्य हासिल किया है. इसमें मीशो को आधे से अधिक डाउनलोड (27.4 करोड़) 2022 में मिले. फर्म के मुताबिक, केवल 13.6 एमबी साइज के साथ मीशो का एंड्रॉइड ऐप प्ले स्टोर पर भारत में सबसे लाइट ई-कॉमर्स ऐप है, जो इसे कम कीमत वाले स्मार्टफोन में भी आसानी से इंस्टॉल हो जाता है.

डेटा डॉट एआई के हेड ऑफ इनसाइट्स Lexi Sydow ने कहा, “हम Meesho के साथ साझेदारी करने और उन्हें अपने व्यवसाय को जारी रखने के लिए जरूरी इनसाइट प्रोवाइड करने के लिए खुश हैं.

मीशो में यूजर ग्रोथ के मुख्य अनुभव अधिकारी (सीएक्सओ) मेघा अग्रवाल ने कहा कि भारत में स्मार्टफोन और इंटरनेट की पहुंच वाले यूजर की संख्या 75-80 करोड़ है और ऐसे में कंपनी के लिए वृद्धि के बड़े अवसर उपलब्ध हैं.



Source link

x