ear become numb when flying at high altitude in an aeroplane what is the science behind it
आज के वक्त अधिकांश लोग हवाई जहाज से सफर करना पसंद करते हैं. क्योंकि हवाई जहाज से सफर करने में समय का बचत होता है. लेकिन आप लोगों ने महसूस किया होगा कि जब हवाई जहाज ऊंचाई पर जाता है, तो कान सुन्न हो जाता है या कान में दर्द शुरू हो जाता है. सवाल ये है कि ऊंचाई पर जाने पर कान दर्द क्यों होता है और इसे कैसे कम कर सकते हैं.
फ्लाइट में कान दर्द
हवाई जहाज में सफर के दौरान अक्सर लोगों को कान बंद होना, सुन्न होना या कानों में तेज में दर्द की शिकायत होती है. इस दौरान कुछ यात्रियों को इतना दर्द होता है कि उनकी परेशानी बढ़ जाती है. कुछ यात्रियों को ये दर्द कई घंटे तक होता है, लेकिन कुछ यात्रियों को फ्लाइट लैंड होने के बाद बाहर आने के साथ ही सामान्य महसूस होता है.
क्यों होता है दर्द
एक्सपर्ट के मुताबिक जब भी हम बहुत ऊंचाई पर पहुंचकर फिर नीचे उतरते हैं, तो वातावरण और कान के अंदर हवा के दवाब में अंतर होने के चलते कान में दर्द होता है. इस दौरान कान के पर्दे के पीछे मिडिल ईयर में नेगेटिव प्रेशर बनता है. वहीं नाक के पीछे वाले हिस्से और गले के बीच में एक कनेक्टिंग यूस्टेशियन ट्यूब होती है, वह ट्यूट नेगेटिव प्रेशर की वजह से ब्लॉक हो जाती है और पर्दा पीछे की ओर चिपक जाता है. उससे कान में अचानक दर्द होता है. ऐसा सिर्फ फ्लाइटों में ही नहीं 20-25 मंजिल ऊंची लिफ्ट या किसी भी ऊंची जगहों पर जाने पर होता है.
इस दर्द से फ्लाइट में कैसे बचे?
बता दें कि कान में नेगेटिव प्रेशर को रोकने के लिए एक एक्सरसाइज है. जब भी फ्लाइट लैंड करने वाली होती है. उस वक्त नाक और मुंह को बंद कर लेना चाहिए. इसके बाद अंदर ही अंदर कान की ओर धीरे-धीरे हवा फेंकिए. इससे कान के अंदर कुछ आवाज सी लगेगी और ऐसा लगेगा जैसे कान खुल रहा है. ऐसा करने से ट्यूब खुल जाएगी और कान में दर्द कम होगा.
इसके अलावा दूसरा उपाय है कि फ्लाइट में आप च्युइंगम चबा सकते हैं. इससे आपके कान के पर्दे के पास की मसल्स फंक्शन करती रहेंगी. इससे मिडिल ईयर में प्रेशर बनने पर भी ट्यूब खुली रहेगी और पर्दा चिपकेगा नहीं और इससे भी दर्द नहीं होगा.
ईयरफोन से नहीं होगा फायदा
दरअसल कुछ लोगों को ये भ्रम होता है कि अगर वे ईयरफोन लगाकर प्लेन में बैठेंगे तो उससे कान में दर्द नहीं होगा. लेकिन सच तो यह है कि ये एक भ्रांति है. ईयरफोन या हेडफोन लगाने से कान में कोई फर्क नहीं पड़ता और दर्द होता है.
ये भी पढ़ें: ENO तो कंपनी का नाम है, इसमें जो पाउडर होता है उसका क्या नाम है?