Earathqukae News: सुबह-सुबह 7.5 की तीव्रता से कांपी धरती, सुनामी की तबाही का अलर्ट, खतरे में 1 करोड़ लोगों की जान
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Earathqukae News: होंडुरास में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कैरेबियन सागर और होंडुरास के उत्तर में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। यू.एस. अटलांटिक या खाड़ी तट पर सुनामी की आशंका नहीं है।
![सुबह-सुबह जोरदार कांपी धरती, सुनामी का अलर्ट, खतरे में 1 करोड़ लोगों की जान सुबह-सुबह जोरदार कांपी धरती, सुनामी का अलर्ट, खतरे में 1 करोड़ लोगों की जान](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/Earthquake-2025-01-e2def008e84181df411e35e59e92d8e7.jpg?resize=640%2C480&ssl=1)
भूकंप से कांपी धरती, सुनामी आने का खतरा.
हाइलाइट्स
- होंडुरास में 7.5 की तीव्रता से कांपी धरती.
- कैरेबियन सागर और होंडुरास के उत्तर में सुनामी चेतावनी.
- प्यूर्टो रिको और वर्जिन द्वीप समूह के लिए भी चेतावनी जारी की गई.
Earathqukae News: दक्षिण अमेरिकी देश होंडुरास के उत्तर में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि जीएफजेड ने शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 6.89 आंकी थी, लेकिन बाद में बताया कि भूकंप 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर आया, जिसकी तिव्रता 7.5 थी. यू.एस. सुनामी चेतावनी प्रणाली ने कहा कि भूकंप के बाद कैरेबियन सागर और होंडुरास के उत्तर में सुनामी की चेतावनी दी गई है. यू.एस. राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप के बाद यू.एस. अटलांटिक या खाड़ी तट पर सुनामी की आशंका नहीं है.
First Published :
February 09, 2025, 06:10 IST