Earthquake News Today: भारत से 4300 KM दूर जब कांपी धरती, 20000000 लोगों की अटक गई सांसें, कितना हुआ नुकसान?
Last Updated:
Earthquake Today News: भूकंप का झटका इतना तेज था कि सभी लोग डर के मारे अपने-अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. कई जगह इमारतों के गिरने की भी खबर सामने आई है.
ताइपे. ताइवान के दक्षिणी इलाके में सोमवार की रात छह की तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे डिपार्टमेंट ने यह जानकारी दी. इस भूकंप की वजह से 15 व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गए. हालांकि और नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. भारत से करीब 4300 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर बसे इस छोटे देश में आए भूकंप ने लोगों में डर पैदा कर दिया है.
यहां के लगभग 2 करोड़ से ज्यादा की आबादी भूकंप के झटकों से खौफ में है. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे डिपार्टमेंट (यूएसजीएस) के मुताबिक भूकंप के यह झटके स्थानीय समयानुसार देर रात 12 बजकर 17 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र ताइवान के युजिंग से 12 किलोमीटर उत्तर में स्थित था.
ताइवान के केन्द्रीय मौसम प्रशासन के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई. भूकंप के कारण किसी व्यक्ति की मौत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है. हालांकि बचावकर्मी अभी भी इस बात का आकन कर रहे हैं कि कितना नुकसान हुआ है.
ताइवान के फायरब्रिगेट डिपार्टमेंट ने बताया कि 15 लोगों को मामूली चोटों के कारण अस्पताल भेजा गया है. विभाग ने बताया कि इनमें एक बच्चे सहित वे छह लोग शामिल हैं, जिन्हें ताइनान शहर के नानक्सी जिले में एक मकान के मलबे से निकाला गया. एक प्रांतीय राजमार्ग पर स्थित झूवेई पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है.
January 21, 2025, 05:01 IST