Earthquake Today: मेघालय और असम में भूकंप से कांपी धरती, बांग्लादेश में था सेंटर, जानें कितनी थी तीव्रता



Earthquake Earthquake Today: मेघालय और असम में भूकंप से कांपी धरती, बांग्लादेश में था सेंटर, जानें कितनी थी तीव्रता

शिलांग. मेघालय और बांग्लादेश के उत्तरी क्षेत्र में सोमवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 5.4 रही. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल जानमाल या संपत्ति के नुकसान कोई सूचना नहीं मिली है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप रात आठ बजकर 19 मिनट पर आया और इसका स्थान मेघालय में चेरापूंजी से 49 किमी दक्षिण-पूर्व में था. एनसीएस ने कहा कि भूकंप की गहराई 16 किलोमीटर थी.

क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने कहा, ‘भूकंप का केंद्र बांग्लादेश में था, जो मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले के डौकी क्षेत्र के करीब है.’ भूकंप का झटके मेघालय के सभी जिलों के अलावा असम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए.

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें जानमाल या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.’ पूर्वोत्तर के राज्य उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आते हैं और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं.

Tags: Assam, Earthquake, Meghalaya



Source link

x