East Central Railway decided to operate Holi special train from Saharsa and Patna to Anand Vihar Gorakhpur to Dimapur – News18 हिंदी
रिपोर्ट-राजकुमार सिंह
वैशाली. होली का त्योहार खुशी खुशी खत्म हो गया. अब अपनी नौकरी पर लौटने की तैयारी है. बिहार में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए यहां के लिए दर्जनों होली स्पेशल ट्रेन चलायी गयी हैं.
परिवार के साथ होली मनाने के बाद अब सबको काम पर वापस लौटना है. ट्रेन में टिकट नहीं मिलने की चिंता सता रही है, तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं. पूर्व मध्य रेलवे ने कई होली स्पेशल ट्रेन चलायी हैं. बिहार से वापसी के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू कर दी गयी हैं. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया विभिन्न शहरों के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं ताकि लोगों को परेशानी ना हो. सहरसा और पटना से आनंद विहार, नई दिल्ली, गोरखपुर, डिमापुर के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही हैं.
सहरसा-आनंद विहार अनारक्षित होली स्पेशल ट्रेन
05585 सहरसा-आनंद विहार अनारक्षित होली स्पेशल ट्रेन सहरसा से 31 मार्च, 2024 को 09:30 बजे खुलकर 11:35 बजे बरौनी, 13:30 बजे हाजीपुर रूकते हुए सोमवार को 05:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. रास्ते में खगड़िया-बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-गोरखपुर इसके स्टॉपेज होंगे
सहरसा-दिल्ली अनारक्षित होली स्पेशल ट्रेन
04087 सहरसा-दिल्ली अनारक्षित होली स्पेशल ट्रेन खगड़िया-बरौनी-समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते चलेगी. ये ट्रेन सहरसा से 30 मार्च 2024 को सुबह 07:30 बजे रवाना होकर 10:50 बजे बरौनी, 14:30 बजे हाजीपुर रूकते हुए अगले दिन 13:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
पटना-नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट होली स्पेशल
04095 पटना-नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन आरा-पटना से 30 मार्च 2024 को 15:00 बजे खुलकर 18:35 बजे डीडीय रूकते हुए अगले दिन 07:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.ये ट्रेन बक्सर-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते चलेगी.
गोरखपुर-डिमापुर होली स्पेशल ट्रेन
05013 गोरखपुर-डिमापुर होली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 28 मार्च गुरुवार को 19:50 बजे खुलकर हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी -कटिहार-कामाख्या-गुवाहाटी के रास्ते शुक्रवार को 01:05 बजे हाजीपुर, 04:30 बजे बरौनी रुकते हुए शनिवार को 03:45 बजे डिमापुर पहुंचेगी.
.
Tags: Indian Railway news, Local18, Vaishali news
FIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 20:39 IST