East Singhbhum, Potka Election 2024 Jharkhand Assembly Election issues
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे पार्टी और प्रत्याशियों के द्वारा प्रचार अभियान तेज किया जा रहा है. वहीं, मतदाता भी वोटिंग को लेकर मन बनाने लगे हैं. वो सभी पार्टी और प्रत्याशियों की सुन रहे हैं और मन ही मन अपने पसंद के नेता का नाम तय कर रहे हैं. चुनावी माहौल के बीच लोकल18 पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पोटका विधानसभा क्षेत्र के युवा का मन टटोलने पहुंचा. इस दौरान युवाओं ने चुनाव और मुद्दों को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है.
पोटका के स्थानीय युवा वोटर राहुल ने बताया कि वह अपने क्षेत्र में बेहतर सरकारी स्कूल, अस्पताल और विश्वविद्यालय की सुविधाएं चाहते हैं. यहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव होने के कारण शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सेवाओं के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है. नेता और विधायक सिर्फ चुनाव के समय ही जनता के बीच दिखते हैं. चुनाव के बाद वे लोगों की समस्याओं से दूर हो जाते हैं. जबकि नेताओं को जनता के बीच रहकर उनके दुख-दर्द को समझना चाहिए और उनके साथ खड़ा होना चाहिए.
पलायन करना मजबूरी
आदित्यपुर निवासी सुरुचि ने बेरोजगारी को झारखंड का सबसे बड़ा मुद्दा बताया, उन्होंने कहा कि बेरोजगारी युवाओं के लिए अभिशाप बन रहा है. दूसरी ओर जनसंख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. समुचित विकास के लिए इस पर नियंत्रण जरूरी है. सरकार को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए. अन्य युवक सागर ने बताया कि उनका मानना है झारखंड में रोजगार के कई साधन मौजूद हैं, लेकिन सरकार उन्हें सही तरीके से युवाओं के सामने नहीं ला रही है. जिसके कारण वे भटक रहे हैं और दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. यहां के युवा दूसरे राज्य को विकसित बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं. यहां की सरकार को युवाओं की शक्ति को समझकर उसे दिशा दिखाना चाहिए.
अर्जुन मुंडा की पत्नी बीजेपी प्रत्याशी
बता दें कि यहां फिलाहल जेएमएम के संजीव सरदार विधायक हैं. 2019 के चुनाव में इन्हें 110753 वोट मिले थे. इन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मेनका सरदार को 42110 वोटों के अंतर से हराया था. मेनका को कुल 67643 मत मिले थे. इस बार जेएमएम ने सिटिंग एमएलए को ही प्रत्याशी बनाया है. इनका टक्कर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जून मुंडा की पत्नी और बीजेपी प्रत्याशी मीरा मुंडा से हैं. यहां दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. वहीं, मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand election 2024, Jharkhand news, Local18, Public Opinion
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 23:39 IST