Easy Life Hacks For Winter, Follow These Hacks To Save Yourself From Cold, Warm Room Without Heater – बिना हीटर चलाएं खुद को रखना है गरम तो बस आज से यह करें, फिर कभी नहीं लगेगी ठंड


बिना हीटर चलाएं खुद को रखना है गरम तो बस आज से यह करें, फिर कभी नहीं लगेगी ठंड

Winters without room heater: बिना रूम हीटर के भी रख सकते हैं अपने घर को गर्म

अंकित श्वेताभ: ठंड का मौसम आ चुका है. इस साल की ठंड (Winter) थोड़ी ज्यादा है. अकसर लोग इस सिजन में कहीं बाहर वेकेशन (Vacation) मनाने के लिए निकल जाते हैं. लोग अपने घर पर कम ही समय के लिए रहते हैं. लेकिन अगर आप इस साल घर पर ही रहने का प्लान कर रहे हैं तो ये विंटर लाइफ हैक्स (Winter Life Hacks) आपके बहुत काम आ सकते हैं. अगर आपने इनको ट्राई किया तो आपको पूरी ठंडी अपने घर पर रूम हीटर (Room Heater) लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. 

रोज रात में सोने से पहले करें इस तेल से तलवे की मालिश, जोड़ों के दर्द, सूजन और आंख की कमजोरी होगी दूर

आसान विंटर लाइफ हैक्स (Easy Winter Life Hacks)

घर में बिछाएं ये गर्म चीज

यह भी पढ़ें

अपने पूरे घर में, हर एक कमरे में फर्श पर रग्स (Rugs) जरूर बिछाएं. इससे आपके पैरों में ठंड नहीं लगेगी. रग्स बिछाने से आपके फर्श के साथ-साथ आपका कमरा भी थोड़ा गर्म रहने लगेगा.

Latest and Breaking News on NDTV

हॉट वाटर बैग का करें यूज

रात को सोते समय खुद को गर्म करने के लिए हॉट वाटर बैग (Hot Water Bags) सबसे अच्छा और सबसे सेफ ऑप्शन है. इसे यूज करके आप खुद को लंबे समय तक गर्म रख सकते हैं. साथ ही इसे लेकर सोने से आपको नींद भी जल्दी आ जाएगा.

भारी पर्दे लगाएं

घर के दरवाजे और खिड़कियों पर भारी पर्दा (Curtains) लगाने से घर में ठंडी हवा नहीं आएगी. इससे आपका घर गर्म रहेगा और आपको ठंड का एहसास नहीं होगा. आपको रूम हीटर की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Latest and Breaking News on NDTV

फुल स्लिव कपड़े डालें

ठंड के मौसम में अगर आप अपने घर पर भी हैं तो कोशिश करें फुल स्लिव (Full Sleeves) वाले कपड़े पहनने का. अपने हाथ और पैर अच्छी तरह से ढक कर रखें. पैरों को ढकने के लिए ऊनी मोजे और ऊनी पैंट का यूज करें.

 



Source link

x