ED ने कोर्ट में बताई के कविता की सच्‍चाई, कहा- फोरेंसिक रिपोर्ट में पता चला …, 6 मई तक जमानत पर फैसला सुरक्षित


नई दिल्‍ली. शराब नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने के कविता की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. राउज ऐवन्यू कोर्ट के कविता की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला सुनाएगी. कोर्ट के कविता के वकील को लिखित दलील जमा करने की इजाजत दी. ED ने जमानत का विरोध करते हुए कोर्ट से कहा कि शक्तिशाली लोग ने अपने प्रभाव और शक्तियों के दम पर लोगों को धमका कर बयान वापस लेने का दबाव बनाया.

प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से कहा गया कि मोबाइल के डेटा को डिलीट करने को लेकर के कविता ने जांच एजेंसी को कोई जानकारी नहीं दिया, फोरेंसिक रिपोर्ट में पता चला कि मोबाइल ED को देने से पहले 14 और 15 मार्च को  डेटा डिलीट किया गया था. चार मोबाइल फोन को 14 और 15 मार्च को फॉर्मेट किया गया था.

ED ने कहा कि गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की गई, गवाहों को बयान बदलने के लिए दबाव बनाया गया. ED ने कहा दिनेश अरोड़ा ने ओबरॉय होटल में साउथ ग्रुप की बैठक की पुष्टि अपने बयान में की है.

Tags: Delhi liquor scam, Delhi news, Enforcement directorate, Rouse Avenue Court



Source link

x