ED ने बढ़ाई अरविंद केजरीवाल की मुश्किल, कोर्ट में लगा दी ये अर्जी, AAP चीफ को 2 जून को करना है सरेंडर
दिल्ली शराब घोटाला मामला….
ईडी ने एक अर्जी लगाकर अरविंद केजरीवाल के आत्मसमर्पण के समय यानी 2 जून को उनकी न्यायिक हिरासत बढाने की मांग की।
आज केजरीवाल की न्ययायिक हिरासत खत्म हो रही थी लेकिन अंतरिम जमानत पर होने की वजह से ईडी ने अदालत से ये मांग की
ईडी ने कहा कि हम ऐसी स्थिति नहीं चाहते कि ये आरोप लगाया जाए कि हमने समय पर कस्टडी के लिए अर्जी पेश नहीं किया
कोर्ट ने ईडी से पूछा कि आपने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत क्यों मांगी है? अभी वे अंतरिम जमानत पर हैं।
ईडी ने कहा कि यह तब के लिए है जब वे आत्मसमर्पण करेंगे।
राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि उन्हें कहां आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया है? कोर्ट में या जेल में? क्योंकि 2 तारीख को रविवार है।
ईडी- भले ही आत्मसमर्पण जेल में हो, लेकिन उस दिन से उनकी न्यायिक हिरासत वहीं तय होनी चाहिए। अस अर्जी को कोर्ट चाहे तो लंबित रखे
कोर्ट ने कहा कि हम इस अर्जी को लंबित रखेंगे।ड्यूटी मजिस्ट्रेट इसपर निर्णय ले सकते हैं। मैं इसे इस निर्देश के साथ रिकॉर्ड पर रखती हूं कि इसे 2 तारीख को ड्यूटी पर मौजूद जज द्वारा निर्णय लिया जा सकता है
ईडी- सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है इसलिए हमें यह मानकर चलना होगा कि वो आत्मसमर्पण कर देगे
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 15:45 IST