ED Conducts Searches At 10 Locations Of People Associated With Atiq Ahmed Seizes Important Evidence Including Cash ANN
ED Action On Associated Of Atiq Ahmed: दिवंगत माफिया अतीक अहमद से जुड़े लोगों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दो दिनों (14-15 जून) तक छापेमारी की. तलाशी के दौरान ईडी ने नकदी, दस्तावेज, डिवाइसेज और अन्य साक्ष्य बरामद और जब्त किए हैं.
ईडी ने जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की, उनमें जाने-माने बिल्डर और चार्टर्ड अकाउंटेंट शामिल हैं. ईडी ने बुधवार-गुरुवार को प्रयागराज, लखनऊ और दिल्ली के 10 ठिकानों की तलाशी ली.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का एक्शन
धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 की धारा 3 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध साबित करने के लिए ईडी की कार्रवाई के दौरान 17.80 लाख रुपये की नकदी, संपत्तियों की बिक्री और खरीद से संबंधित कागजात, कंपनियों और फर्मों के वित्तीय दस्तावेज, बैंक स्टेटमेंट, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य बरामद और जब्त किए गए हैं. ईडी की ओर से जब्त किए गए साक्ष्यों का भौतिक और फॉरेंसिक विश्लेषण जारी है.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हो रही जांच
अतीक अहमद और उसके आदमियों के खिलाफ अपहरण, जबरन वसूली और हमले के आरोप लगाए गए थे. ईडी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई की ओर से दर्ज अपराध आरसी के आधार पर अतीक अहमद और उसके सहयोगियों के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें- नेहरू संग्रहालय का नाम बदलने पर इस पूर्व PM के बेटे ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ, कांग्रेस को बताया ‘वंशवादी’