ED Officer Salary: आपको भी मिल सकती है ईडी में नौकरी, जानिए कितनी हो उम्र और योग्यता, लाखों में होगी सैलरी
नई दिल्ली (ED Officer Salary). आम आदमी पार्टी के संयोजक और देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है (Arvind Kejriwal Arrest). ईडी यानी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट, जिसे प्रवर्तन निदेशालय भी कहते हैं, ने शराब घोटाले के आरोप में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. भारत में किसी भी घोटाले आदि में छापेमारी और गिरफ्तारी करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ही अहम जिम्मेदारी होती है.
ईडी में नौकरी कैसे मिलती है? अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से लोग इस बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं (ED Job Description). प्रवर्तन निदेशालय यानी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट में नौकरी के लिए एसएससी परीक्षा पास करनी होती है (SSC Jobs). ईडी वैकेंसी की जानकारी जुटाकर आप वहां नौकरी की तैयारी कर सकते हैं. लेकिन यह प्रक्रिया आसान नहीं है. जानिए ईडी में नौकरी करने के लिए आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए, कौन सी परीक्षा पास करनी होगी और क्या शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है.
ED Job: ईडी में नौकरी कैसे मिलती है?
ईडी में नौकरी हासिल करने की प्रक्रिया आसान नहीं है (ED Job). कर्मचारी चयन आयोग हर साल एसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन करता है (SSC CGL Exam). एसएससी सीजीएल परीक्षा के जरिए विभिन्न केंद्रीय विभागों में भर्तियां की जाती हैं (SSC CGL Posts 2024). SSC असिस्टेंट ईडी ऑफिसर के पदों पर सीजीएल परीक्षा के जरिए भर्तियां करता है. ईडी ज्यादातर भर्तियां डेप्युटेशन के आधार पर करता है.
ED Officer Eligibility Criteria: ईडी में नौकरी के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
असिस्टेंट ईडी ऑफिसर पद पर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी को एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए ssc.gov.in पर आवेदन करना होगा. इसके लिए एसएसएसी नोटिफिकेशन 2024 चेक कर सकते हैं (SSC Notification). सहायक ईडी अधिकारी पद के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन पास निर्धारित की गई है. ईडी नौकरी के लिए आयु सीमा 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को अधिकतम उम्र सीमा में छूट देने का प्रावधान है.
ED Officer Salary: ईडी नौकरी के लिए चयन कैसे होता है?
असिस्टेंट ईडी अफसर पद के लिए टियर 1 और टियर 2 परीक्षा के जरिए चयन किया जाता है. एसएससी टियर 1 परीक्षा में सफल उम्मीदवार टियर 2 परीक्षा देते हैं. फिर एसएससी टियर 2 परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाता है. इसके बाद ही योग्य उम्मीदवार को ईडी विभाग में नियुक्ति दी जाती है. ईडी अफसर को हर महीने सैलरी के तौर पर लगभग 44,900 रुपए से लेकर 1,42,400 रुपए दिए जाते हैं.
ये भी पढ़ें:
बिहार बोर्ड टॉपर से इंटरव्यू में क्या पूछा गया? देने पड़े इतने सवालों के जवाब
6.5 लाख परीक्षार्थी, जारी हुआ स्कोर कार्ड, सरकारी नौकरी के लिए करें आवेदन
.
Tags: Arvind kejriwal, Enforcement directorate, Sarkari Naukri, SSC exam, SSC Recruitment
FIRST PUBLISHED : March 24, 2024, 11:21 IST