ED Raid Continues In Hazaribagh For The Last 24 Hours, Important Documents Found From Sanjay Singh’s Hideouts ANN


Hazaribagh News: झारखंड में पिछले 24 घंटे से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी जारी है. हजारीबाग जिले के बालू व्यवसाय संजय सिंह के ठिकानों पर ये छापेमारी चल रही है कल सुबह 7:00 बजे से चल रही है. ED की 5 सदस्य टीम मिशन रोड स्थित उनके आवास पर छानबीन कर रही है. इस दौरान पूरे घर को ही सील कर दिया गया है और किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ED की टीम को रेड के दौरान संजय सिंह के ठिकाने से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिसे खंगाला जा रहा है. 

कौन हैं संजय सिंह?

संजय सिंह हजारीबाग के प्रसिद्ध व्यवसाईयों में से एक हैं. साथ ही वे हजारीबाग क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी भी हैं. उनके बड़े भाई (राजीव कुमार सिंह) मणिपुर में डीजीपी के पद पर सेवा दे रहे हैं. सदर हॉस्पिटल के सामने उन्होंने हाल में एक क्लिनिक भी खोला है. वे आरा के कोलयवर के मुखिया भी रह चुके हैं. बालू के साथ साथ ठेकेदारी, फिल्म जगत में पैसा लगाना भी इनका व्यवसाय का हिस्सा है. ऐसे में कहा जाए तो ईडी की बड़ी दबिश हजारीबाग में देखने को मिली है. बिहार के जाने-माने बालू व्यवसाय जगनारायण सिंह के यह पार्टनर भी बताए जाते हैं. ये पूरा मामला बिहार के औरंगाबाद में सैंड माइनिंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला?

बिहार में अवैध बाबू खनन से करोड़ों की कमाई के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग के तहत धनबाद के 9, हजारीबाग के 1 समेत बिहार व पश्चिम बंगाल में 24 ठिकानों पर छापेमारी की. धनबाद के पुंज सिंह, जगनारायण सिंह, सुरेंद्र जिंदल, अशोक जिंदल व मिथिलेश सिंह के आवास समेत उनके कार्यालय पर दबिश दी गई है. इसके अलावा बिहार के एमएलसी राधाचरण साह व उनके पार्टनर अशोक कुमार के भोजपुर व संजय सिंह के हजारीबाग स्थित आवास पर छापेमारी हुई है. ये सभी कारोबारी बिहार में बालू का उत्खनन करने वाली कंपनी ब्रॉडसन और आदित्य मल्टीकॉम से जुड़े हैं. ED द्वारा इस केस की कार्रवाई वर्ष 2021 से जारी है.

ED ने यहां-यहां दी दबिश

1. जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह के बेकारबांध फोरेस्ट कॉलोनी स्थित ठिकाने पर रेड.
2. जगनारायण सिंह के कंबाइंड बिल्डिंग में सिटी सेंटर में दो कार्यालयों पर रेड.
3. जगनारायण सिंह के पिता नौरंगदेव सिंह के एलसी रोड स्थित आवास पर रेड.
4. पुंज सिंह के मेमको के पास अलौलिक कासा में स्थित आवास पर दबिश.
5. मिथिलेश सिंह के मेमको के पास अलौलिक कासा में स्थित आवास पर रेड.
6. सुरेंद्र जिंदल का धैया चनचनी कॉलोनी स्थित आवास पर रेड.
7. अशोक जिंदल के सिंदरी में नूतनडीह स्थित आवास पर छापेमारी.
8. संजय सिंह के हजारीबाग स्थित आवास पर कार्रवाई.

(इनपुट:- यादवेंद्र सिंह)

ये भी पढ़ें:- गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंजा धनबाद, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी



Source link

x