Edema Kya Hota Hai | Edema Ke Symptoms | Body Me Swelling Kyun Hoti Hai – जानें कौन सी बीमारी के चलते शरीर में बन जाता है पानी और गुब्बारे की तरह फूल जाता है शरीर
Edema disease: अपने कभी विचार किया है कि आखिर शरीर क्यों फूल जाता है? उसमें पानी कैसे बनने लगता है? अगर आप भी इसको नॉर्मल समझ के नजरअंदाज कर रहे हैं तो ज़रा सतर्क हो जाइए और इस पर विचार जरूर करें. असल में यह एडिमा डिजीज के कारण होता है. ऐसे में इस बीमारी से जुड़े सभी पहलुओं जैसे लक्षण, कारण और प्रकार को इस आर्टिकल में जानेंगे और उनसे बचने के उपायों पर भी चर्चा करेंगे. तो बिना देरी किए आइए जानते हैं इस गंभीर बीमारी के बारे में.
Table of Contents
यह भी पढ़ें
एडिमा रोग क्या है
- सबसे पहले हम यह जानते हैं कि एडिमा रोग क्या है? एडिमा एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर में तरल पदार्थ जमा होने लगते हैं। इसे मेडिकल भाषा में फ्लूइड रिटेंशन (Fluid retention) कहा जाता है.
एडिमा के प्रकार
1. पेरिफेरल एडिमा (Peripheral edema) में तरल पदार्थ जमा होने से पैर, टखने, हाथ में सूजन होती है.
2. पल्मोनरी एडिमा (Pulmonary edema) में फेफड़ों में तरल पदार्थ इकट्ठा हो जाते हैं जरूरत से ज्यादा, इससे सांस लेने में कठिनाई होती है जिससे गंभीर स्थिति पैदा हो जाती है.
3. सेरेब्रल एडिमा (Cerebral edema) मस्तिष्क में होता है और इसमें ब्रेन सेल्स में तरल पदार्थ जमा हो जाते हैं.
4. जबकि मैक्यूलर एडिमा (Macular edema),डायबिटीज रोगियों को ही होता है इससे आंखों में सूजन की समस्या हो जाती है. जिसे रेटिनोपैथी कहते हैं.
एडिमा का कारण | cause of edema
- अब अगर इसके कारणों की बात करें तो यह खून की नसों में होने वाला एक प्रकार का लीकेज है जिसकी वजह से शरीर के तमाम तरल पदार्थ टिशूज में जमा होने लगते हैं. जिसके चलते शरीर में सूजन आ जाती है. इसके होने की कई वजहें हैं जैसे शरीर में सोडियम की अधिक मात्रा, किडनी का सही से काम न करना और पेशाब बनने वाले तरल पदार्थों का शरीर में जमा होना, मोटापा, लंबे समय तक खड़े या बैठे रहना, खराब ब्लड सर्कुलेशन आदि.
एडिमा के लक्षण | Edema Symptoms
- इसके लक्षणों की बात करें तो एब्डोमेन यानी पेट के निचले हिस्से का आकार बढ़ना, चेहरे पैरों और हाथों में सूजन, सांस लेने में कठिनाई और सीने में दर्द हो सकता है.
- इस बीमारी के बारे में सभी पहलुओं को जानने के बाद इसका परहेज जरुर करें जैसे कि ज्यादा नमक न खाएं, बहुत देर एक पॉजिशन में खड़े या बैठे न रहें. एक्सरसाइज करें और हेल्दी डाइट लें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
सारा अली खान और विक्की कौशल ने सिद्धिविनायक मंदिर के किए दर्शन