Education City Kota coaching students study in the modern library is increasing – News18 हिंदी


शक्ति सिंह/कोटा : एजुकेशन सिटी कोटा जहां पर देश भर से बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग करने आते हैं. कोटा में दो से ढाई लाख बच्चे हर साल आते हैं. ऐसे में कोचिंग में घंटों पढ़ाई के बाद भी स्टूडेंट लाइब्रेरी में पढ़ने जाते हैं. ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई के इस दौर में भी स्टूडेंट्स का लाइब्रेरी (पुस्तकालय) में बैठ कर पढ़ाई करने का क्रेज बरकरार है. आज भी स्टूडेंट्स लाइब्रेरी में पढ़ना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

लाइब्रेरी में एक-दूसरे को देखते हुए पढ़ाई करने का ज्यादा माहौल बनता है. सुबह ही स्टूडेंट्स लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए कतार में लग जाते हैं. छात्रों की संख्या जितनी पहले थी, उससे भी ज्यादा दिखती है. लाइब्रेरी में बच्चों के लिए सीटिंग अरेंजमेंट के साथ वाईफाई सुविधा कंप्यूटर भी दिया जाता है और मंथली ₹500 चार्ज लिया जाता है. एजुकेशन सिटी कोटा में सैकड़ों की तादाद में लाइब्रेरी हैं.

लाइब्रेरी में मिलता है पढ़ने का माहौल
लाइब्रेरी ऑनर अंकित सुमन ने बताया कि नीट और आईआईटी के बच्चे कोचिंग से आने के बाद लाइब्रेरी में पढ़ने आते हैं. पीजी हॉस्टल के रूम में अकेले बच्चों को पढ़ाई का माहौल नहीं मिलता नींद भी आती है. ऐसे में बच्चे लाइब्रेरी में आना पसंद करते हैं यहां पर उन्हें पढ़ाई का एनवायरमेंट भी मिल जाता है.

एक दूसरे को देखकर बच्चा पढ़ाई भी करता है. और अगर किसी को कोई डाउट होता है तो एक दूसरे से क्लियर कर लेता है. साथ ही लाइब्रेरी में बच्चों के लिए वाईफाई की सुविधा, कंप्यूटर की सुविधा, पानी, वॉशरूम, चाय सभी प्रकार की सुविधा दी जाती है. स्टूडेंट से मंथली चार्ज ₹500 लेते हैं. कोटा में सैकड़ो लाइब्रेरी है जहां पर स्टूडेंट्स पढ़ाई करने आते हैं.

Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news



Source link

x