Education Who has more powers SP or Commissioner of Police know here full details
IPS Power: बहुत से लोगों का ख्वाब होता है कि वो यूपीएससी परीक्षा पास करके बड़े अधिकारी बनें. इनमें से कुछ की इच्छा प्रशासनिक सेवाओं की होती है तो कुछ पुलिस सेवा में जाना चाहते हैं. आज हम आपको आईपीएस यानी भारतीय पुलिस सेवा से जुड़े दो पदों एसपी और सीपी की ताकतों के बारे में बताएंगे. साथ ही बताएंगे कि इन दोनों में से कौन ज्यादा पावरफुल होता है. आपको बता दें कि एसपी और सीपी ये दोनों ही भारतीय पुलिस सेवा में बड़े पद हैं, लेकिन इनकी तैनाती अलग अलग रैंक के आईपीएस अफसर के रूप में की जाती है. साथ ही इनकी सैलरी में भी काफी अंतर होता है.
एसपी के पास होती हैं ये पावर
आपको बता दें कि एसपी को सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस या फिर पुलिस अधीक्षक के नाम से भी जाना जाता है. तो वहीं सीपी को कमिश्नर ऑफ पुलिस या फिर पुलिस आयुक्त भी कहा जाता है. पहले हम बात करेंगे SP के कार्यों और उसकी ताकतों की. जहां तक बात है एसपी के कार्यों की तो एसपी एक पूरे जिले के लिए जिम्मेदार होता है. इसे आमतौर पर जिला मुख्यालयों और छोटे शहरों में नियुक्त किया जाता है और ऐसे जिलों की पूरी पुलिस फोर्स पर एसपी का ही नियंत्रण होता है. हालांकि एसपी बड़े शहरों में भी तैनात किए जाते हैं, लेकिन वहां एसपी सेकंड अफसर या थर्ड अफसर के तौर पर नियुक्त किए जाते हैं. उनसे ऊपर आईजी या फिर डीआईजी रैंक के अधिकारियों को वरीयता मिलती है.
सीपी की ताकत को मत करना नजरअंदाज
अगर बात करें सीपी की तो सीपी यानी कमिश्नर ऑफ पुलिस की नियुक्ति सीधे तौर पर महानगर में होती है. सीपी एक पूरी पुलिस रेंज का मुखिया होता है जिस रेंज में 1 से ज्यादा जिले और शहर होते हैं. सीपी किसी एक जिले के लिए जिम्मेदार नहीं होता, बल्कि पूरा संभाग और रेंज की पुलिस का अकेला मुखिया होता है जो सीधे तौर पर गृह मंत्रालय से कमांड लेता है और होम सेक्रेटरी के अनुसार कार्य को अंजाम देता है. एक सीओ के नीचे कम से कम 2 से 3 एसपी कार्य करते हैं. हालांकि एसपी और सीपी दोनों ही आईपीएस अफसर होते हैं.
दोनों की सैलरी में इतना होता है फर्क
आपको बता दें कि एसपी और सीपी की सैलरी में भी काफी अंतर होता है. एसपी की सैलरी रेंज 78,000 – 2,09,200 रुपये (7वें वेतन आयोग के अनुसार, ग्रेड पे और अन्य भत्तों के साथ दी जाती है. यह सैलरी राज्य और सेवा के वर्षों के आधार पर बदल सकती है. तो वहीं सीपी की सैलरी रेंज 1,44,200 – 2,24,100 रुपये (पद और वरिष्ठता के आधार पर) होती है. CP की सैलरी SP से ज्यादा होती है क्योंकि यह पद बड़े शहरों की कानून व्यवस्था को संभालने के लिए जिम्मेदार होता है.
यह भी पढ़ें: JEE Main Admit Card 2025: जेईई मेन के एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से कर सकते हैं ऐसे डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI