Egyptian king Pharaoh Ramses II temple found 2000 thousand sheep heads


दुनिया के सबसे रहस्यमयी लोगों की बात जब भी होगी उसमें प्राचीन काल के मिस्र वासियों का जिक्र जरूर आएगा. चाही ममी हो, पिरामिड हो या फिर आधे इंसान और आधे जानवर के शरीर वाली मूर्तियों की बात हो… इजिप्ट के लोग प्राचीन काल से ही बाकी दुनिया से अलग चीजें कर रहे थे. चलिए आज आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि हाल ही में मिस्र के राजा फिरौन रामसेस द्वितीय के मंदिर में मिले 2000 भेड़ों के सिर का आखिर रहस्य क्या है.

भेड़ों के सिर का रहस्य

साल 2023 में मिस्र के पर्यटन और पुरावशेष मंत्रालय ने दुनिया को जानकारी दी कि उनके यहां खोजकर्ताओं को मिस्र के राजा फिरौन रामसेस द्वितीय के मंदिर की खुदाई में भेड़ों का सिर मिला है. ये सिर एक दो नहीं बल्कि पूरे 2 हजार थे. सबसे बड़ी बात कि ये सिर बिल्कुल एक लाइन में सीधे रखे हुए थे. ऐसा लग रहा था जैसे इनकी एक साथ बलि दी गई हो या फिर उन्हें कहीं और मारकर उनके सिर यहां किसी अनुष्ठान के लिए लाए गए हों. भेड़ों के अलावा इस मंदिर में कुत्तों, बकरियों, हिरण और नेवलों के भी सिर की ममी मिली थी.

क्या है हजारों सिरों का रहस्य

मिस्र के राजा फिरौन रामसेस द्वितीय के मंदिर की खुदाई करने वाले दल के प्रमुख समीह इस्कंदर कहते हैं कि इन सिरों को देखकर साफ पता चलता है कि ये बलि का हिस्सा हैं. उनका कहना है कि राजा फिरौन रामसेस द्वितीय की मृत्यु के बाद उनके परिवार के लोग यहां जानवरों की बलि दिया करते थे. आपको बता दें, रामसेस द्वितीय का मिस्र में 1304 से 1237 ईसा पूर्व तक राज था. इनके बारे में कहा जाता है कि ये तंत्र विद्या में यकीन रखते थे. रामसेस द्वितीय के मंदिर की बात करें तो इसका निर्माण 2374 से 2140 ईसा पूर्व के बीच में हुआ होगा.

ये भी पढ़ें: Train Wheel: ट्रेन के पहिए को कब बदला जाता? आखिर कितने साल बाद होता है इसका एक्सपायरी डेट



Source link

x