Eid al : बकरा ईद का त्यौहार कल, इस ईदगाह पर होगी ईद की मुख्य नमाज, यह रहेगा का नमाज का समय
मोहित शर्मा/ करौली. मुस्लिमों के दूसरे सबसे बड़े त्यौहार बकरा ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय जोरों शोरों से तैयारी में जुट चुका है. एक और शहर के बाजारों में कपड़ों की खरीददारी के लिए भीड़ नजर आ रही है तो वहीं दूसरी ओर बकरों की खरीदारी भी बीते कई दिनों से जोर पकड़ने लग चुकी है. मीठी ईद के बाद आने वाला बकरा ईद का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार इस साल 29 जून को मनाया जाएगा. बकरा ईद को लेकर मुस्लिम लोगों ने भी पूरी तैयारी कर ली है.
मीठी ईद और बकरा ईद को लेकर शहर में कई जगह पर ईद की मुख्य नमाज अदा की जाती है. बकरा ईद को लेकर इस साल ईद की मुख्य नमाजशहर के भट्टा चौराहे पर स्थित बड़े ईदगाह और साईनाथ खिड़कियां की प्राचीन मस्जिद में आयोजित की जाएगी.मरकज मस्जिद के मौलवी मुफ्ती इलियास मजाहिरी ने बताया कि बकरा ईद की नमाज बड़ी ईदगाह भट्टा चौराहे पर सुबह 8:30 बजे, जबकि छोटी ईदगाह कबीर शाह की मस्जिद के पास सुबह 7:15 पर अदा की जाएगी. मौलवी ने सभी से वक्त से पहले ईदगाह में नमाज पढ़ने का भी आग्रह किया है.
इसी प्रकार बड़ी और छोटी ईदगाह के अलावा बकरा ईद को लेकर हिंडौन गेट की प्राचीन मस्जिद पर ईद की नमाज सुबह 7:00 बजे, मस्जिद नूर कॉलोनी में सुबह 7:30 बजे और मस्जिद नूरानी शिकारगंज में सुबह 7:15 बजे अदा की जाएगी. मौलवी के अनुसार करौली शहर में ईद के मौके पर बड़ी नमाज भट्टा चौराहा ईदगाह पर आयोजित की जाती है.
.
Tags: Eid ul adha, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : June 28, 2023, 20:15 IST