Elante Mall Accident: चंडीगढ़ के एलांते मॉल में हादसा, टॉय ट्रेन पलटी, 10 साल के बच्चे की मौत


चंडीगढ़. सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में एलांते मॉल में हादसा हुआ है. यहां पर एक बच्चे की मौत हो गई है. 10 साल के बच्चे के सिर में चोट लगी थी और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के एलांते मॉल के अंदर यह हादसा हुआ है. यहां पर बच्चों को घुमाने के लिए एक टॉय ट्रेन चलती है. रविवार शाम को यह टॉय ट्रेन पलट गई और इसमें सवार 10 साल का बच्चा घायल हो गया. बाद में अस्पताल भर्ती बच्चे की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि पंजाब के नंवाशहर से एक परिवार घूमने एलांते मॉनल घूमने आया था. जतिंदर पाल नाम का शख्स परिवार के साथ आया था.  पुलिस ने टॉय ट्रेन चालक और मालिक पर मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल, टॉय ट्रेन को जब्त कर लिया गया है.

जितंदर सिंह ने अपने दोनों बच्चों को टॉय ट्रेन में घुमाने के लिए बिठाया था. इस दौरान बच्चे सबसे लास्ट डिब्बे में बैठे थे और एकाएक ट्रेन पलट गई.घटना के दौरान दो ही बच्चे ट्रेन में सवार थे. उधर, घायल बच्चे को सेक्टर 32 के अस्पताल ले जाया गया था लेकिन ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई.

Tags: Bullet train, Chandigarh latest news, Chandigarh news, Chandigarh Police



Source link

x