Election candidate arrived riding on bullock cart to file nomination, picture went viral – News18 हिंदी


 रूपांशु चौधरी/हजारीबाग.लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. देश भर में दो चरणों का चुनाव हो चूका. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में पांचवे चरण के चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी नामांकन दर्ज कर रहे हैं. नामांकन के दिन प्रत्याशी अपने साथ गाड़ियों के काफिला लेकर पहुंच रहा है. लेकिन, शुक्रवार के दिन हजारीबाग के नामांकन कार्यालय में एक अलग ही दृश्य देखने को मिला. यहां एक निर्दलीय प्रत्याशी बैलगाड़ी में सवार होकर नामांकन दर्ज करवाने पहुंचा. इस प्रत्याशी का नाम अभिषेक कुमार है. जिसे देख शहर के लोग चौक गए. कई लोग इसको वीडियो बनाकर सोशल मीडियाा परपोस्ट करने लगे.

प्रत्याशी अभिषेक कुमार ने बताया कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में कई मुद्दे हैं. जिनको लेकर वह चुनाव लड़ रहे हैं. बैलगाड़ी से आकर नामांकन करने के पीछे का मुख्य मकसद है. यहां के किसानों की मुद्दों को आगे लाना है. यहां के किसान पानी की कमी, कोयला से प्रदूषण, जमीन अधिग्रहण, जमीन दलालों के लूट से परेशान है. आज वह नामांकन करने के लिए अपने साथ किसान और किसानों के साथी बैल को लेकर आए है. ताकि किसानों की मुद्दों पर आम शहरी क्षेत्र लोग बात करें. अगर वह चुनाव जीते हैं तो किसानों के मुद्दे पर प्रमुख रूप से काम करेंगे.

हजारीबाग में 20 मई को है चुनाव
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में आने वाले 20 मई के दिन चुनाव है. लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इस संसदीय सीट के लिए बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू और हजारीबाग विधानसभा शामिल है. वोटर्स की बात की बात की जाएं तो 19 लाख 18 हजार लोग इस चुनाव में वोट करेंगे. चुनाव में अब तक लगभग 20 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज करवा लिया है.

Tags: 2024 Loksabha Election, Hazaribagh news, Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18



Source link

x