Election-results-2023: BJP Said- Magicians Magic Is Over, Congress Will Meet On Tuesday – Rajasthan Election Results 2023: बीजेपी ने कहा- जादूगर का जादू खत्म, कांग्रेस मंगलवार को बैठक करेगी
राजस्थान में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर ढोल नगाड़ों की ताल पर नाचते दिख रहे हैं.
मतगणना के शुरुआती रुझान आने और भाजपा को बढ़त मिलते ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाना बनाया. उन्होंने गहलोत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘जादूगर का जादू खत्म हुआ, अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी.’
राजस्थान ने जनादेश दे दिया
कोटा उत्तर से भाजपा के प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने भी कहा कि भाजपा सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा, ”राजस्थान ने जनादेश दे दिया है और कुछ समय में तस्वीर साफ हो जाएगी.”
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस की हार पर कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि, ”परसों हम जयपुर में विधायक दल की बैठक बुला रहे हैं.”
जनता ने कांग्रेस के कुशासन को नकार दिया
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे ने प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों में उनकी पार्टी की जीत पर प्रतिक्रिया जताते हुए रविवार को कहा कि जनता ने कांग्रेस के कुशासन को नकार दिया है. वसुंधरा राजे इस चुनाव में झालरापाटन सीट से जीत गई हैं.
रुझानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के बीच राजे ने कहा, ”राजस्थान की ये शानदार जीत हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की जीत है. उनकी दी हुई ‘गारंटी’ की जीत है. यह जीत हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की रणनीति की जीत है और यह जीत हमारे (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है.”
उन्होंने कहा, ”सबसे महत्वपूर्ण, यह जीत हमारे कार्यकर्ताओं की है. उनके अथक प्रयासों की जीत है. उन्होंने दिन-रात हमारे माननीय प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की पूरी कोशिश करते हुए उस दिशा में मेहनत की.”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,”सबसे बड़ी बात यह जीत हमारी जनता जनार्दन की है जिसने कांग्रेस के कुराज को नकारते हुए और भाजपा के सुराज को अपनाने का काम किया है. यह जीत 2024 में मोदी जी को फिर से देशवासियों की सेवा का अवसर देने की जीत है.”
राज्य की 200 में से 199 सीटों पर मतदान 25 नवंबर को हुआ था. करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है. राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर कुल 1862 उम्मीदवार ने चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाई थी. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई थी. पहले सभी सेंटरों पर बैलेट पेपर (डाक मतपत्र) की गिनती की गई और फिर 8.30 बजे से ईवीएम के जरिए डाले गए वोटों की गिनती हुई.