Election-results-2023: BJPs Victory In Rajasthan, Vasundhara Raje Said – People Rejected The Misgovernance Of Congress – Election Results 2023: राजस्थान में बीजेपी की जीत, वसुंधरा राजे ने कहा- जनता ने कांग्रेस के कुशासन को नकारा
Election 2023: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे ने प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों में उनकी पार्टी की जीत पर प्रतिक्रिया जताते हुए रविवार को कहा कि जनता ने कांग्रेस के कुशासन को नकार दिया है. वसुंधरा राजे इस चुनाव में झालरापाटन सीट से जीत गई हैं.
यह भी पढ़ें
रुझानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के बीच राजे ने कहा, ”राजस्थान की ये शानदार जीत हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की जीत है. उनकी दी हुई ‘गारंटी’ की जीत है. यह जीत हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की रणनीति की जीत है और यह जीत हमारे (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है.”
उन्होंने कहा, ”सबसे महत्वपूर्ण, यह जीत हमारे कार्यकर्ताओं की है. उनके अथक प्रयासों की जीत है. उन्होंने दिन-रात हमारे माननीय प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की पूरी कोशिश करते हुए उस दिशा में मेहनत की.”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,”सबसे बड़ी बात यह जीत हमारी जनता जनार्दन की है जिसने कांग्रेस के कुराज को नकारते हुए और भाजपा के सुराज को अपनाने का काम किया है. यह जीत 2024 में मोदी जी को फिर से देशवासियों की सेवा का अवसर देने की जीत है.”
राज्य की 200 में से 199 सीटों पर मतदान 25 नवंबर को हुआ था. करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है.