Elon Musk Criticizes US Sluggish Vote-counting Process Give Example Of Indias Efficiency Here Know Complete News


Elon Musk On US Sluggish Vote-Counting Process: अमेरिका में वोटों की गिनती में देरी से एलन मस्क नाखुश हैं. एलन मस्क का मानना है कि अमेरिका को भारत से सीखने की जरूरत है. एलन मस्क ने कैलिफोर्निया का जिक्र कर कहा कि अब तक वोटों की गिनती जारी है, लेकिन भारत में करोड़ों वोट महज घंटों में गिन लिए जाते हैं. एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा- भारत ने एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती की. कैलिफोर्निया अभी भी वोटों की गिनती कर रहा है. सोशल मीडिया पर एलन मस्क का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

अब तक कैलिफोर्निया में वोटों की गिनती…

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव तकरीबन दो हफ्ते पहले हुए थे, लेकिन अब तक कैलिफोर्निया में वोटों की गिनती चल रही है. वहीं, भारत में बड़ी आबादी होने के बावजूद आम चुनाव में वोटों की गिनती महज कुछ ही घंटों में पूरी कर कर ली गई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैलिफोर्निया में वोटों की गिनती में देरी क्यों हो रही है?

ये भी पढ़ें-

संभल में बवाल के बाद इंटरनेट बंद, जानें ये कैसे होता है और कौन देता है आदेश

वोटों की गिनती में इतनी देरी क्यों?

दरअसल इसके पीछे तर्क है कि वोटों की गिनती बहुत ही सावधानी से की जाती है ताकि नतीजे बिलकुल सही और निष्पक्ष हो. आपको जानकर हैरानी होगी कि चुनाव के दिन जो नतीजे आते हैं, उनमें ज्‍यादातर उन्हीं लोगों के वोट शामिल होते हैं जो वोटिंग बूथ पर जाकर अपना वोट देते हैं.

ये भी पढ़ें-

नासा ने सुनीता विलियम्स को बचाने के लिए भेजा कार्गो स्पेसक्राफ्ट, जानिए उसमें क्या-क्या है

वहीं, कैलिफोर्निया के कानून के मुताबिक, अधिकारियों के पास नतीजों को अंतिम रूप देने के लिए पूरे 30 दिन का समय होता है. इस दौरान प्रोविजनल बैलट की जांच की जाती है, हस्ताक्षरों का मिलान किया जाता है और यह सुनिश्चित करने के लिए ऑडिट भी होता है कि मशीनों ने वोटों की गिनती सही से की है या नहीं…

इसके समर्थक कहते हैं कि लंबी प्रक्रिया होने से यह सुनिश्चित होता है कि हर वोट की गिनती हो. अगर किसी ने चुनाव वाले दिन या उससे सात दिन पहले तक डाक से वोट भेजा है तो उस वोट की गिनती भी की जाती है.

ये भी पढ़ें-

सुबह और शाम के वक्त बड़ा क्यों दिखता है सूरज, क्या उस वक्त बढ़ जाता है साइज?



Source link

x