Elon musk twitter in new controversy big music companies file lawsuit alleging copyright violation demand rs 2000 crore – News18 हिंदी
Table of Contents
हाइलाइट्स
कॉपीराइट उल्लंघन की जानकारी देने पर भी ट्विटर ने नहीं उठाया कोई कदम.
ट्विटर ब्लू यूजर्स को हाल ही में दी गई थी 2 घंटे का कंटेंट अपलोड करने की सुविधा.
इस सुविधा का जमकर लाभ उठा रहे यूजर्स ने कंपनी को डाल दिया मुसीबत में.
नई दिल्ली. एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से ट्विटर (Twitter) का अधिग्रहण किया है, तब से ही कंपनी किसी ने किसी बात को लेकर विवादों में घिरती रही है. अब ट्विटर पर कॉपीराइट उल्लंघन (Twitter Copyright Infringement) का आरोप लगाकर म्यूजिक कंपनियों के संगठन, नेशनल म्यूजिक पब्लिशर्स एसोसिएशन (NMPA) ने अदालत में मुकदमा ठोक दिया है. ट्विटर पर आरोप कि उसने बिना अनुमति के अपने प्लेटफॉर्म पर म्यूजिक अपलोड करने की की परमिशन दे गीतकारों के कॉपीराइट का उल्लंघन किया है. इसके लिए संगठन ने ट्विटर से करीब 2000 हजार करोड़ रुपये (250 मिलियन डॉलर) का हर्जाना मांगा है.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही ट्विटर ब्लू यूजर्स को प्लेटफार्म पर 2 घंटे तक के कंटेंट को अपलोड करने की सुविधा दी है. इस सर्विस के आने के बाद ब्लू यूजर्स जमकर ट्विटर पर कंटेंट को अपलोड कर रहे हैं. नेशनल म्यूजिक पब्लिशर्स एसोसिएशन में यूनिवर्सल म्यूजिक पब्लिशिंग ग्रुप, वार्नर चैपल म्यूजिक और सोनी म्यूजिक पब्लिशिंग सहित 17 संगीत कंपनियां शामिल हैं.
इन सबने मिलकर टेनेसी राज्य के फेडरल कोर्ट में वाद दायर कर नुकसान के लिए 250 मिलियन डॉलर का हर्जाना मांगा है. NMPA पहले भी टिकटॉक, ट्विच, पेलोटन, रोब्लोक्स और कुछ अन्य कंपनियों के खिलाफ इसी तरह की कानूनी कार्रवाई कर चुकी है. इन केसों में या तो उल्लंघन करने वाली कंपनियों को म्यूजिक कंपनियों के साथ कोर्ट के बाहर समझौता करना पड़ा या फिर कोर्ट ने म्यूजिक कंपनियों के पक्ष में फैसला सुनाया.
हर गाने के मांगे 1 करोड़ से ज्यादा रुपये
NMPA ने करीब 1700 गानों की लिस्ट शेयर की है जिन्हें ट्विटर पर बिना परमिशन के अपलोड किया गया है. उल्लंघन किए गए हर काम के लिए कंपनियां $ 150,000 (सवा करोड़ रुपये) तक हर्जाने की मांग कर रही हैं. एसोसिएशन ने कहा कि वह कुल मिलाकर $250 मिलियन से अधिक के हर्जाने की मांग कर रहा है. ट्विटर ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
चेतावनी के बाद भी नहीं माना ट्विटर
NMPA के अध्यक्ष और सीईओ डेविड इज़रलाइट का कहन है कि एसोसिएशन ने ट्विटर को कॉपीराइट उल्लंघन की जानकारी भी दी. लेकिन कंपनी ने कोई भी एक्शन नहीं लिया और अब अलग-अलग अकाउंट से लगातार कंटेंट अपलोड हो रहा है जो कॉपीराइट नियमों के खिलाफ है. म्यूजिक पब्लिशर्स ने कहा कि ट्विटर ने इसकी इजाजत नहीं ली और नियमों का उल्लंघन कर रहा है.
.
Tags: Business news in hindi, Elon Musk, Twitter, Twitter Blue Tick
FIRST PUBLISHED : June 15, 2023, 20:08 IST