Elvish Yadav Is In Bigg Boss 17 After Bigg Boss OTT 2


पहले वाइल्ड कार्ड बनकर जीता बिग बॉस ओटीटी, अब बिग बॉस 17 में खलबली मचाने आ रहा है एल्विश यादव

क्या एक बार फिर बिग बॉस के घर में धमाकेदार एंट्री लेंगे एल्विश यादव

नई दिल्ली:

Elvish Yadav in Bigg Boss 17: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की जबरदस्त पापुलैरिटी के बाद अब बिग बॉस 17 की चर्चा जोरों पर है. बिग बॉस के अगले सीजन में शामिल होने वाले कई सेलिब्रिटीज के नाम अब तक सामने आ चुके हैं. उनमें से एक नाम बिग बॉस ओटीटी ओटीटी सीजन टू अपने नाम करने वाले मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव का भी है. बिग बॉस जीतने के बाद से ही एल्विश यादव लगातार सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. अपने लेटेस्ट व्लॉग में एल्विश ने बिग बॉस 17 में अपनी भागीदारी की संभावनाओं के संकेत दिए हैं. आखिर एल्विश यादव ने क्या हिंट दिया चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें

बिग बॉस 17 में एल्विश?

बिग बॉस ओटीटी सीजन टू जीतने के बाद से ही एल्विश यादव के बिग बॉस 17 में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.  एक तरफ जहां एल्विश फैंस के बीच चर्चा में बने हुए हैं वही हाल ही में एल्विश ने खुद BB 17 में शामिल होने का हिंट दिया है.  दरअसल एल्विश ने हाल ही में अपने व्लॉग में दोस्त से बात करते हुए कहा कि बिग बॉस 17 में जाने के विचार पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘सोच रहे भाई, एक हिंट या क्लू या सरप्राइज दे दूं क्या, कि बिग बॉस 17 में हम हैं ? मैं हूं या अपने दोस्त की तरफ इशारा करते हुए ये है या हम से कोई एक है’ इसके अलावा एल्विश यादव ने कहा कि जो मैंने नोटिस किया उसको देखते हुए यह कह सकता हूं कि इस बार कोई ना कोई यूट्यूबर बिग बॉस वाले जरूर लेंगे. एल्विश ने आगे कहा कि वो घर से बाहर निकले तब उन्हें एहसास हुआ कि उन पर बहुत सारी रील्स बनाई गई हैं.

फैंस पर छोड़ा फैसला 

एल्विश ने अपने फैंस से ये सजेशन भी मांगा है कि अगर उनसे बिग बॉस 17 के लिए संपर्क किया जाता है तो उन्हें क्या करना चाहिए. ‘पब्लिक बताए उन्हें क्या करना चाहिए. उन्होंने दर्शकों से पूछा कि, ‘क्या आप सब एक बार फिर मुझे बिग बॉस के घर में देखना चाहते हैं या फिर मुझे  किसी और शो में देखना चाहते हैं’. आपको बता दें कि विनर बनने के बाद से ही एल्विश यादव सुर्खियों में छाए हुए हैं.  उनकी फैन फॉलोइंग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है और अब फैंस डिमांड कर रहे हैं कि एल्विश से एक बार फिर बिग बॉस के घर में नजर आएं. 



Source link

x