Emergency box office collection Day 1 early estimates Kangana Ranaut film india net collection


Emergency Box Office Collection Day 1: कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज हो गई है. इस फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिल रहे हैं. फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें इसे लेकर भी फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म पहले दिन 2-3 करोड़ की ही कमाई कर सकती है. 

इमरजेंसी का पहले दिन ही बुरा हाल?

Sacnilk के मुताबिक, अर्ली ट्रेंड्स हैं फिल्म ने अभी तक 50 लाख के करीब कमाई की है. और शाम के शोज को और एड किया जाए तो ये आंकड़ा 2-3 करोड़ के बीच पहुंच सकता है. कंगना की पिछली फिल्म तेजस ने पहले दिन 1.20 करोड़ की कमाई की थी. वहीं 2020 में आई पंगा ने 2.70 करोड़ की ओपनिंग की थी. फिल्म इमरजेंसी के इससे ज्यादा कमाने की उम्मीदें हैं. ये फिल्म पोस्ट कोविड कंगना की हाइएस्ट ओपनर बन सकती है. 

पर फिर भी ये कंगना की इमरजेंसी अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि कलेक्शन 2-3 करोड़ रहता है तो भी ये बहुत कम है. फिल्मीबीट के मुताबिक, इमरजेंसी का बजट तकरीबन 25 करोड़ रुपये है.


इमरजेंसी सिनेमा लवर डे (17 जनवरी) को रिलीज हुई है. इस दिन कुछ सिलेक्टेड थिएटर टिकट के प्राइज कम रखते हैं. कंगना ने अपने X पर अनाउंस किया था कि आप इमरजेंसी को 99 रुपये में देख सकते हैं. कंगना की फिल्म को टिकट के सस्ते होने का भी थोड़ा बहुत फायदा मिल सकता है.

मालूम हो कि इमरजेंसी के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अभी ऑफिशियल आंकड़ों को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है. फिल्म के आंकड़ों फेरबदल की भी उम्मीदें हैं.

फिल्म में ये स्टार्स भी आ रहे हैं नजर

इस फिल्म को कंगना रनौत ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है. वो फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं. फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, सतिश कौशिक, मिलिंद सोमन जैसे स्टार्स हैं. 

कंगना की फिल्मों का फर्स्ड डे कलेक्शन

कंगना की पिछली कुछ रिलीज के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो तेजस ने 1.20 करोड़ कमाए थे. धाकड़ ने 55 लाख, थलाइवी ने 32 लाख, पंगा ने 2.70 करोड़, जजमेंटल है क्या ने 4.50 करोड़ कमाए थे. 

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के घर में भी एक शख्स ने घुसने की कोशिश की थी, क्या सैफ अली खान से जुड़ा है मामला?





Source link

x