Emerging Asia Cup: भारत बिना खेले फाइनल में, खिताब के लिए पाकिस्तान से हो सकती है टक्कर
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए हॉन्गकॉन्ग से गुड न्यूज आई है. भारत ए क्रिकेट टीम ने महिला एमर्जिंग एशिया कप (Women’S Emerging Asia Cup) के फाइनल में जगह बना ली है जहां उसका सामना पाकिस्तान या बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होगा. भारतीय महिलाओं ने बिना खेले फाइनल में एंट्री मारी है. भारत को सेमीफाइनल में श्रीलंका से भिड़ना था लेकिन बारिश की वजह से यह मुकाबला नहीं खेला जा सका. प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने के आधार पर भारतीय टीम को आसानी से फाइनल का टिकट मिल गया.
बारिश की भेंट चढ़ा सेमीफाइनल
दरअसल, भारत को 19 जून यानी सोमवार को श्रीलंका से सेमीफाइनल में भिड़ना था लेकिन बारिश की वजह से मैच न हीं खेला जा सका. इस टूर्नामेंट में नॉकआउट मुकाबलों के लिए रिजर्व डे का भी प्रावधान है लेकिन मंगलवार को भी बारिश ने खेल बिगाड़ दिया. यानी रिजर्व डे के दिन भी भारी बरसात की वजह से मुकाबला नहीं खेला जा सका.
क्या है Brumbrella फील्डिंग? क्यों पड़ा ये नाम, स्टोक्स ने किस बैटर के खिलाफ किया इस्तेमाल, समझिए
फाइनल 21 को खेला जाएगा
मौजूदा टूर्नामेंट में भारत को अभी तक सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला है. वहीं 2 मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए. भारत ने मेजबान हॉन्कॉन्ग के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की थी वहीं नेपाल और पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया . फाइनल मुकाबला 21 जून को खेला जाएगा.
तब दोनों टीमों को ज्वाइंट विनर घोषित कर दिया जाएगा
12 जून से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैच ही पूरे ओवर के खेले जा सके हैं जबकि मलेशिया बनाम यूएई मैच 5 ओवर का खेला गया था. इसके बाद मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ते गए. यदि फाइनल मुकबला भी बारिश की भी चढ़ता है तब दोनों टीमों को ज्वाइंट विनर घोषित कर दिया जाएगा.
.
Tags: Women cricket
FIRST PUBLISHED : June 20, 2023, 14:06 IST