Empowering Education Schools Now Connected to Electricity Internet Check Figures here Education Minister Dharmendra Pradhan ann
स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में बीते सालों में कई बड़े-बड़े काम हुए हैं. जो काम सालों से नहीं हुए थे, उन कार्यों को बीते दस सालों में तेजी से पूरा किया गया हैं. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुजरे वर्षों में हुए काम की रिपोर्ट पेश की. आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या खास रहा…
हुए बड़े बदलाव
शिक्षा मंत्री ने बताया कि 2004 से 2014 तक स्कूली शिक्षा में कोई खास बदलाव नहीं था, लेकिन 2014 से 2024 तक कई महत्वपूर्ण सुधार हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार इन बदलावों से स्कूली शिक्षा में एक क्वांटम जम्प हुआ है और आने वाले समय में और भी सुधार होंगे.
ये भी पढ़ें-
‘पुष्पा’ बनना हो या ‘बाहुबली’ की आवाज, कहां से कर सकते हैं वॉइस आर्टिस्ट का कोर्स?
ये हैं कुछ प्रमुख आंकड़े
- बिजली का कनेक्शन: 2004-2014 तक 53% स्कूलों में बिजली थी, जबकि अब यह बढ़कर 93% हो गई है.
- कंप्यूटर: आज के टाइम 57.2% स्कूलों में कंप्यूटर हैं, जोकि पहले के मुकाबले काफी अधिक है.
- इंटरनेट कनेक्टिविटी: 2013-2014 में स्कूलों में इंटरनेट का उपयोग केवल 7.3% था, जो अब बढ़कर 57% हो गया है. शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि जल्द ही सभी स्कूलों में इंटरनेट केबल कनेक्शन उपलब्ध होगा.
- हैंडवॉश सुविधाएं: 2013 में केवल 43.1% स्कूलों में हैंडवॉश की व्यवस्था थी, जबकि अब यह 95% हो चुकी है.
- पुस्तकालय: 75% से बढ़कर अब स्कूलों में 89% तक पुस्तकालय की सुविधाएं मौजूद हैं.
- रैंप: दिव्यांग छात्रों के लिए शिक्षा में आसानी रहे इसलिए स्कूलों में रैंप की सुविधा है.
ये भी पढ़ें-
इस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट को मिला 54 लाख का पैकेज, इंटर्न्स की भी हुई चांदी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI