Emraan Hashmi Grandmother Purnima Was A Famous Actress Before 70 Years Ago See Her Five Unseen Photos
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के सितारे ऐसे हैं, जिनकी पीढ़ियां लंबे समय से सिनेमा के लिए काम करती आई हैं. कुछ सितारों के फैमिली मेंबर्स आज भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और पर्दे पर अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीतते रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं एक एक्टर इमरान हाशमी हैं. इमरान हाशमी पर्दे पर अपनी अलग-अलग एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इमरान हाशमी की दादी हिंदी सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस रह चुकी हैं. अगर नहीं तो आज हम आपको एक्टर की दादी से रूबरू करवाते हैं
यह भी पढ़ें
इमरान हाशमी की दादी का नाम पूर्णिमा था. पूर्णिमा हिंदी सिनेमा का दिग्गज एक्ट्रेस में से एक हैं. वह 40 और 50 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस में से एक रही हैं. पूर्णिमा ने एक्टर शौकत हाशम मोहम्मद निवास से शादी की थी. शादी के बाद उन्होंने अपना नाम मेहरबानो मोहम्मद अली कर लिया था. शादी के बाद पूर्णिमा ने बेटे सैयद अनवर हाशमी को जन्म दिया. सैयद अनवर हाशमी ने बेटा इमरान हाशमी को जन्म दिया. हालांकि पूर्णिमा की शादी लंबी नहीं चल सकी और उन्होंने शौकत हाशम मोहम्मद निवास से तलाक लेकर मशहूर प्रोड्यूसर भगवान दास वर्मा से शादी कर ली.
Name- Poornima( Grandmother of Emraan Hashmi) She worked in more than 180 Films. Her First husband(Emraan grandfather) left India after Partition and later on she married famous producer Bhagwan Das verma. Famous For – Piya Gaye Rangoon(song) and role in Mera Goan Mera Desh.
by u/Cinemalover4 in BollyBlindsNGossip
बात करें पूर्णिमा के फिल्मी करियर की तो उन्होंने ठेस सी की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था. पूर्णिमा के अलावा उनकी बहन शिरीन बानो भी अपनी समय की शानदार एक्ट्रेस में के एक थीं. शिरीन ने निर्देशक महेश भट्ट और निर्माता मुकेश भट्ट की मां होने के साथ-साथ अभिनेत्री पूजा भट्ट और उनकी सौतेली बहन आलिया भट्ट की दादी भी हैं.
”वह हमेशा मेरा पक्ष लेती रही हैं” – अपनी मां तनुजा के बारे में काजोल