EMRS Recruitment 2023 For 38480 Teaching And Non Teaching Posts Apply Online From Recruitment.nta.nic.in


EMRS Recruitment 2023 for 38480 Posts: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में निकली भर्ती का नोटिस जारी कर दिया है. इसमें दी जानकारी के मुताबिक ईएमआरएस में बंपर 38480 टीचिंग और नॉन-टीचिंग पद पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाएगी. स्कूल में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ये अच्छा मौका है. हालांकि रजिस्ट्रेशन अभी शुरू नहीं हुए हैं पर कुछ ही समय में अप्लाई किया जा सकेगा.

वैकेंसी डिटेल

प्राचार्य – 740 पद

वाइस प्रिंसिपल – 740 पद

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर – 8140 पद

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (कंप्यूटर साइंस) – 740 पद

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक – 8880 पद

आर्ट टीचर – 740 पद  

म्यूजिक टीचर – 740 पद

फिजिकल एजुकेशन टीचर – 1480 पद

लाइब्रेरियन – 740 पद

स्टाफ नर्स – 740 पद

हॉस्टल वार्डन – 1480 पद

एकाउंटेंट – 740 पद

कैटरिंग असिस्टेंट – 740 पद

चौकीदार – 1480 पद

कुक – 740 पद

काउंसलर – 740 पद

चालक – 740 पद

इलेक्ट्रीशियन कम प्लम्बर – 740 पद

गार्डनर – 740 पद

कनिष्ठ सचिवालय सहायक – 1480 पद

लैब अटेंडेंट – 740 पद

मैस हेल्पर – 1480 पद

वरिष्ठ सचिवालय सहायक – 740 पद

स्वीपर – 2220 पद

कौन है योग्य

इन पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब पद के मुताबिक है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. यहां से आपको डिटेल पता चल जाएंगे.

कैसे होगा सेलेक्शन

इन पद पर सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. सबसे पहले तीन घंटे की लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद इंटरव्यू और अंत में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन किया जाएगा. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ही अंतिम होगा.

कब से कर सकते हैं अप्लाई

अभी आवेदन का लिंक एक्टिव नहीं हुआ है. आवेदन कब से होंगे और लास्ट डेट क्या है. ऐसे जानकारियों के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. यहां से आपको सारी जानकारी मिल जाएगी. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए एनटीए की ऑफिशियलि वेबसाइट – recruitment.nta.nic.in पर जाएं.

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. 

यह भी पढ़ें: 14 हजार से ज्यादा पद पर निकली सरकारी नौकरियां 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x