Enjoy boating in this dam of Palamu – News18 हिंदी
[ad_1]
शशिकांत ओझा/पलामू. गर्मी का मौसम शुरू हो गया है.ऐसे में बहुत जल्द ग्रीष्मकालीन छुट्टी भी होने वाली है.जिसके बाद गर्मी छुट्टी में लोग नई नई चीजों और जगह का आनंद लेना चाहते है.अगर अब भी इस गर्मी पलामू घूमने आए है और नौका विहार का आनंद लेना चाहते हैं तो बता दें की पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से लगभग 30 किलोमीटर दूर सतबरवा प्रखंड में स्थित है मलय डैम.जहां आप गर्मी के मौसम में भी नौका विहार का आनंद ले सकते है.यहां सुबह से शाम तक नौका विहार की सवारी कराई जाती है.गर्मी के मौसम में भीषण गर्मी के दौरान दोपहर में कुछ घंटो के लिए ये सुविधा बंद रहता है.
नौका चालक आनंद कुमार ने बताया कि यहां नवंबर से मार्च तक पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ होती है.वहीं गर्मी के मौसम में भी दूर दूर से पर्यटक घूमने आते है.सबसे ज्यादा लोग नौका विहार की सवारी का आनंद लेते है. उन्होंने बताया की यहां दर्जनों पैंडल और मोटर बोट है. इस डैम पर 4 सीटर और 8 सीटर बोट पर लोगों को सवारी कराई जाती है.अगर एक हीं परिवार के अधिक लोग होते है तो उन्हे 8 सीटर बोट से टापु के एक छोर से दूसरे छोर तक 15 मिनट से आधे घंटे तक तक घुमाया जाता है.पैंडल बोट का रेट 50 रुपए और मोटर बोट का रेट 100 रुपए एक व्यक्ति को सैर किराया जाता है.
पर्यटकों को लुभाता है ये डैम
डाल्टनगंज से घूमने आए मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि यह डैम बेहद खूबसूरत है. जब भी वो शांति की तलाश करते है तो इस डैम के पास आकर घंटो वक्त गुजारते है. इस डैम की सबसे खास बात ये है कि गर्मी के मौसम में भी डैम का पानी नहीं सूखता है.यहां लोग नौका विहार का आनंद ले पाते है. ऐसा खूबसूरत और रमणीक स्थान पलामू प्रमंडल भर में एक हीं है. यहां आकार लोग प्रकृति में खो जाते है. यहां बोटिंग के दौरान जब आप मध्य में जाते है तो एक अलग सा अनुभव देखने को मिलता है. ये डैम सात टापुओं से घिरा खूबसूरत जगह है. जब टापू के नजदीक जाते है तो किसी बीच वाले स्थान से कम अनुभव नहीं मिलता. यहां लोगों को खाने पीने की भी सुविधा मिलती है.
खाने पीने की लगी रहती है छोटी दुकानें
यहां घूमना लोगों का पहला पसंद होता है.इस स्थान पर नौका बिहार के साथ खाने पीने की छोटी दुकानें भी मौजूद है. यहां उन्हें बिस्किट, मिक्सचर, लेस, कुरकुरे, कोल्ड्रिक्स आदि चीज मिलती है. वहीं रविवार के दिन सुबह शाम कुछ ठेले भी लगते है. यहां सैलानियों की सुविधा हेतु शौचालय भी बनाया गया है.
पर्यटक विभाग द्वारा मिली नई सुविधा
जिला खेल पदाधिकारी सह पर्यटन पदाधिकारी उमेश लोहरा ने बताया कि पर्यटकों के सावधानी और सुविधा का ख्याल रखते हुए.यहां सुविधा बढ़ाई गई है. पर्यटकों को किसी प्रकार के खतरा होने पर रेस्क्यू करने के लिए रेस्क्यू स्पीड बोट 8 सीटर 1, रेस्क्यू के लिए लाइफ बोट 24, सेफ्टी जैकेट 40, फ्लोटिंग जेटी 40, पैंडल बोट 4 सीटर – 2 और पैंडल बोट 2 सीटर – 2 और 8 सीटर 2 मोटर बोट की सुविधा बढ़ाई गई है.
.
Tags: Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 18:37 IST
[ad_2]
Source link