Entrance Exams: टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए कौन सी परीक्षा पास करें? जेईई के अलावा भी हैं कई ऑप्शन


नई दिल्ली (Engineering Entrance Exams). हर साल लाखों स्टूडेंट्स देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेते हैं. इसके लिए 12वीं के बाद जेईई परीक्षा पास करना जरूरी है. बीटेक कोर्स में दाखिले के लिए जेईई के अलावा भी कई एंट्रेंस एग्जाम होते हैं. कुछ इंजीनियरिंग कॉलेज अपने खुद के एंट्रेंस एग्जाम भी आयोजित करवाते हैं. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए 12वीं में मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे विषयों में अच्छे मार्क्स होने चाहिए.

इंजीनियर बनना आसान नहीं है. यह भारत के टॉप ट्रेंडिंग प्रोफेशंस में शामिल है. इंजीनियर बनने के लिए 4 साल का बीटेक कोर्स पास करना जरूरी है. इसके लिए मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री में दिलचस्पी होनी चाहिए. आप चाहे जिस भी स्ट्रीम में बीटेक करना चाहते हों, जेईई या समकक्ष प्रवेश परीक्षाएं पास करनी ही होंगी. इसके बिना कहीं भी एडमिशन मिलना चाहिए. जानिए जेईई के अलावा और कौन से एंट्रेंस एग्जाम पास करके इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.

देश के टॉप इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम
ज्यादातर लोग जेईई यानी जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम से परिचित हैं. यह दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. भारत में कई तरह की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. नीचे लिखे इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम्स के अलावा विभिन्न राज्य और संस्थान भी अपनी अलग परीक्षाएं आयोजित करवाते हैं.

यह भी पढ़ें- MBBS में एडमिशन के लिए पास करनी होंगी ये परीक्षाएं, तभी बन पाएंगे डॉक्टर

1. जेईई मेन (JEE Main) – एनआईटी व अन्य टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए जेईई मेन परीक्षा पास करना जरूरी है. कुछ संस्थान जेईई मेन के आधार पर ही दाखिला दे देते हैं.

2. जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई मेन के बाद जेईई एडवांस्ड पास करना भी अनिवार्य है.

3. बिट्सएट (BITSAT) – यह परीक्षा बिड़ला प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान (बिट्स पिलानी) में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.

4. वीआईटीईईई (VITEEE) – वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए.

5. एसआरएमजीईई (SRMJEEE) – इसके जरिए एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में दाखिला मिलता है.

यह भी पढ़ें- MBA के 10 एंट्रेंस एग्जाम, किसी से IIM में मिलेगा एडमिशन, कोई पहुंचाएगा विदेश

6. कॉमेड-के (COMEDK) – कर्नाटक के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए इसका स्कोर अनिवार्य किया गया है.

7. एमएचसीईटी (MHCET) – महाराष्ट्र के ज्यादातर इंजीनियरिंग कॉलेजों में इसके आधार पर एडमिशन मिलता है.

8. वीसीई (VCE) – विश्वेश्वरय्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए यह एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरूरी है.

9. आईआईआईटी हैदराबाद एंट्रेंस एग्जाम – आईआईआईटी हैदराबाद (ट्रिपल आईटी) में एडमिशनके लिए इसमें अच्छा स्कोर होना चाहिए.

10. आईआईआईटी बी हैदराबाद एंट्रेंस एग्जाम – आईआईआईटी बी हैदराबाद में एडमिशन के लिए इसे पास करना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- 10वीं के बाद भी कर सकते हैं इंजीनियरिंग, इन डिप्लोमा कोर्स में लें एडमिशन

11. एनएसआईटी (NSIT) – नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए यह परीक्षा देनी पड़ती है.

12. आईपीयू सीईटी (IPU CET) – गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में इस परीक्षा के स्कोर से दाखिला मिलता है.

13. यूपीएसईई (UPSEE) – उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग संस्थानों में इसी प्रवेश परीक्षा के स्कोर के आधार पर दाखिला मिलता है.

14. केरल इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (KEAM) – केरल के इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए.

15. टीएस ईएएमसीईटी (TS EAMCET) – तेलंगाना के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए यह एग्जाम दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें- दुनिया के 15 सबसे कठिन डिग्री कोर्स, पास करते ही लाखों में मिलेगी सैलरी

Tags: Competitive exams, Entrance exams, Iit



Source link

x