EPFO To Give 8.15 Percent Interest Rates On Deposits, Finance Ministry Okays This


पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, वित्तवर्ष 22-23 के लिए जमा पर मिलेगा इतना प्रतिशत ब्याज़

ईपीएफओ ने ब्याज दर बढ़ाई.

नई दिल्ली:

EPF Interest Rate 2022-23: वित्तमंत्रालय ने वित्तवर्ष 2023 के लिए 8.15 प्रतिशत की ब्याज दर को मंजूरी दे दी है. इससे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation) यानी ईपीएफओ (EFFO) ने सरकार ने इतना ब्याज करने की संस्तुति की थी. अब सरकार की ओर से वित्तमंत्रालय ने इसे स्वीकारते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें

बता दें कि ईपीएफओ ने 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर ब्याज दर बढ़ाई हैं. अब कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर ब्याज दर को बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया जाएगा. बता दें कि वित्तवर्ष 21-22 के लिए यह दर 8.10 प्रतिशत थी. इसके पहले मार्च में अपनी दो दिन की बैठक में ईपीएफओ (EPFO) ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए 2022-23 के कर्मचारी के भविष्य निधि (EPF) पर ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा की थी. इसके बाद 2022-23 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर की बढ़ोतरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था जिसे आज मंजूर कर लिया गया है. अब सरकार की मंजूरी मिलने के बाद 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर ईपीएफओ के पांच करोड़ से अधिक खाताधारकों के खातों में डाल दी जाएगी.


ईपीएफओ (EPFO) मार्च, 2022 में 2021-22 के लिए अपने करीब पांच करोड़ सब्सक्राइबर्स के ईपीएफ ((Employees’ Provident Fund) पर ब्याज दर ( Interest Rate) को घटाकर चार दशक से भी अधिक समय के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत पर ले आया था. यह दर 1977-78 के बाद से सबसे कम थी, तब ईपीएफ पर ब्याज दर (PF Interest Rate) आठ प्रतिशत हुआ करती थी. 2020-21 में यह दर 8.5 प्रतिशत थी.

आपको बता दें कि मार्च, 2020 में ईपीएफओ ने भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को कम करके सात महीने के निचले स्तर 8.5 प्रतिशत पर ला दिया था. 2018-19 के लिए यह 8.65 प्रतिशत थी.

Featured Video Of The Day

सिटी सेंटर: हैदराबाद में 712 करोड़ के फ्रॉड का भंडाफोड़, आतंकी संगठन हिजबुल्लाह से भी कनेक्शन



Source link

x