Ertiga ही नहीं Innova की भी दुश्मन बन रही ये कार, फीचर्स में नहीं दे पा रहा कोई टक्कर, परफॉर्मेंस भी शानदार


हाइलाइट्स

किआ कैरेंस के अपडेटेड मॉडल को कुछ ही समय पहले लॉन्च किया गया था.
कार में फीचर्स के साथ ही डिजाइन में भी बदलाव था.
कार में तीन इंजन ऑप्‍शन ऑफर किए जा रहे हैं.

नई दिल्ली. एक समय था जब मारुति 800 जैसी कारों को फैमिली कार के तौर पर देखा जाता था. हैचबैक या स्मॉल बजट कारों की मांग ज्यादा थी. लेकिन अब लोगों की पसंद बदल रही है. लोग अपनी फैमिली के कंफर्ट को प्रायॉरिटी दे रहे हैं. इसी के चलते अब एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट की कारों की सेल तेजी से बढ़ी है. खासकर एमपीवी सेगमेंट की कारों को फैमिली परपज से पसंद किया जा रहा है. इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में मारुति सुजुकी अर्टिगा (Ertiga) और टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) हैं. लेकिन अब बाजार में एक ऐसी कार ने भी अपना पैर जमाना शुरू कर दिया है जो फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में बेहतर है. ये कार इनोवा और अर्टिगा के लिए बड़ा खतरा बनती जा रही है.

हाल ही में किआ ने अपनी एमपीवी कैरेंस का नया मॉडल लॉन्च किया. कार के लुक्स और फीचर्स को पूरी तरह से बदल दिया गया. इसे काफी अपडेटेड व्हीकल के तौर पर लॉन्च किया गया. जिसके बाद से ही ये एमपीवी सेगमेंट में तेजी से आगे बढ़ रही है. कीमत में अर्टिगा से कुछ ज्यादा होने के बाद भी इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस के चलते ये लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है. वहीं इनोवा की ज्यादा कीमत का फायदा भी इसे सीधे तौर पर मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: इस कार को उठाओगे तो घुमक्कड़ बन जाओगे, फिर बस का भी किराया लगने लगेगा महंगा, माइलेज उम्मीद से ज्यादा

कैरेंस के फीचर्स
किआ ने कैरेंस में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. इसके साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैसे फीचर भी इसमें मिलते हैं. कार का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल है और इसमें वायरलैस चार्जर भी दिया है. वहीं क्लाइमेट कंट्रोल एसी, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, बोस साउंड सिस्टम, सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, 64 एंबिएंट लाइट्स, सेंकेंड रो इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल सीट्स, डेडिकेटेड एसी वेंट्स, एयर प्यूरिफायर, 6 एयरबैग, ईएससी, और टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी देखने केे मिलते हैं.

kia carens, kia carens vs ertiga, kia carens vs innova, kia carens on road price, kia carens features, kia carens mileage, kia carens specifications, Is Kia Carens is worth buying, Is Kia Carens discontinued in India, What is the price of Kia Carens top model average, Is Kia Carens price hiked, kia carens price 7 seater, kia carens 7 seater, kia carens price in india, kia carens 7-seater price in india

इंजन भी दमदार
कैरेंस तीन इंन ऑप्‍शन के साथ अवेलेबल है. इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, वहीं दूसरा इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल नॉन टर्बो है. इसी के साथ कंपनी इसे डीजल वेरिएंट में भी ऑफर करती है और 1.5 लीटर का ही टर्बो डीजल इंजन इसमें दिया गया है. कार में आपको तीन ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं. वहीं मैनुअल के साथ ही 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है. कार 6 और 7 सीट्स के ऑप्‍शन में मिलती है.

अर्टिगा से कुछ ज्यादा कीमत
कैरेंस की कीमत की बात की जाए तो ये 10.45 लाख रुपये से 18.95 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है. वहीं अर्टिगा 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच अवेलेबल है.

Tags: Auto News, Car Bike News



Source link

x