Etawah news  – News18 हिंदी


इटावा/रजत कुमार: कहते हैं, ‘जहां चाह है, वहां राह है.’ यह कहावत उत्तर प्रदेश के इटावा की प्रगतिशील किसान मंत्रवती पर बिल्कुल की सही बैठती है. अपने खेतों में ड्रैगन फ्रूट की खेती लगा करके सुर्खियों में आई मंत्रपति इससे पहले खेती किसानी में नए-नए प्रयोग कर चुके हैं. मंत्रवती को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले साल किसान दिवस पर लखनऊ में सम्मानित भी कर चुके हैं. उन्होंने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व ड्रैगन फ्रूट के कुछ पौधों को रोपित किया था. उनमें से कुछ पौधों को अराजक तत्वों के द्वारा नष्ट कर दिया गया था. लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. बचे हुए पौधों की देखरेख की और आज उन पौधों में ड्रैगन फ्रूट निकल रहे हैं.

किसान मंत्रवती की कहानी
प्रगतिशील किसान मंत्रवती बताती हैं कि कृषि के क्षेत्र में हमेशा कुछ नया करने का प्रयास करती रहती हूं. सर्वप्रथम इटावा में स्ट्रॉबेरी की खेती, रागी की खेती,फूलों की खेती के बाद अब उन्होंने ड्रैगन फ्रूट के पौधों को लगाया. इसके सफल परिणाम प्राप्त हुए. आने वाले समय में वो अनानास के पौधों को भी लगाएंगी. उन्होंने कहा, ‘सभी किसान महिलाओं से कहना चाहती हूं कि नवीनीकरण के प्रयासों को अपनाएं और निरंतर प्रयास करते रहें.  छोटे से भूमि खंड पर भी खेती कर आप अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं.’

स्वयं सहायता समूह से हैं जुड़ी
इटावा में महिला किसान मंत्रवती आजकल सुर्खियों में बनी हुई हैं. मंत्रवती पहले अपने खेतों में स्ट्रॉबेरी की खेती कर चुकी है. इसमें अच्छी कमाई होने के बाद ड्रैगन फ्रूट की खेती में हाथ आजमाया. जिसमे बंपर मुनाफा कमाने के बाद उन्होंने पीले तरबूज की खेती की. मंत्रवती स्वयं सहायता समूह की सखी भी हैं जहां से उन्हें खेती के बारे में अच्छे आइडिया हासिल हो जाते हैं.

किसानों को दिखा रही राह
मंत्रवती पीले तरबूज की खेती करके बहुत अच्छा मुनाफा हासिल कर चुकी हैं. खुले बाजार में इस तरबूज की कीमत बाकी तरबूज से दोगुनी मिली है. नई-नई खेती के जरिए मंत्रवती खुद के लिए आमदनी के नए-नए स्रोत तो पैदा करती ही हैं. साथ ही साथ और भी कई महिला किसानों को राह दिखा रही हैं. मंत्रवती इटावा जिले की जसवंतनगर तहसील के ग्राम नगला भिखन की रहने वाली हैं. मंत्रवती 10 हजार रुपये खर्च कर 40 हजार रुपये की स्ट्रॉबेरी बेच बड़ा मुनाफा कमा चुकी हैं. पीले तरबूज की खेती के लिए मात्र 300 रुपये का बीज खरीद कर उसकी खेती की थी. जिससे उन्हें बड़ा मुनाफा हुआ है. मंत्रवती ने अपने खेतों में ड्रैगन फ्रूट की जो पेड़ लगाए हैं, वह करीब 25 सालों तक लगातार फल देंगे.

Tags: Agriculture, Local18



Source link

x