Euro 2024 के राउंड-16 का शेड्यूल आया सामने, जानिए कब, किन टीमों के बीच होगा मुकाबला
Euro 2024: फुटबॉल दुनिया के सबसे पसंदीदा खेल है और इसके फैंस पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। फैंस फुटबॉल मैच देखने के लिए उत्साहित रहते हैं। फुटबॉल जगत में इस समय यूरो 2024 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। Euro 2024 में ग्रुप स्टेज पूरा हो चुका है। जॉर्जिया ने पुर्तगाल को 2-0 से बड़ा कमाल कर दिया है और उन्हें हराकर सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने राउंड-16 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। जहां नॉकआउट में उनका सामना स्पेन से होगा। जॉर्जिया के अलावा, नीदरलैंड, स्लोवाकिया और स्लोवेनिया तीन अन्य टीमें हैं जो अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहीं लेकिन फिर भी अगले दौर में पहुंच गईं।
Table of Contents
राउंड-16 में पहला मुकाबला 29 जून को होगा
क्रोएशिया की टीम ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसी वजह से टीम अगले राउंड में नहीं पहुंच पाई। जबकि टीम के पास लुका मोड्रिक जैसे स्टार प्लेयर्स थे। टीम केवल दो अंक ही हासिल कर सकी। राउंड-16 में 29 जून से हर दिन दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच स्विट्जरलैंड और इटली के बीच भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे खेला जाएगा। राउंड-16 का समापन 3 जुलाई को होगा। आखिरी मैच ऑस्ट्रिया बनाम तुर्किये के बीच 3 जुलाई को होगा। राउंड-16 में फ्रांस बनाम बेल्जियम मैच भी होगा। यूरो 2024 के 16वें राउंड के सभी मैचों का सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV पर उपलब्ध होगी
Euro 2024 के राउंड-16 मैचों का शेड्यूल:
29 जून
स्विट्जरलैंड बनाम इटली – रात 9:30 बजे IST
30 जून
जर्मनी बनाम डेनमार्क – दोपहर 12:30 IST
इंग्लैंड बनाम स्लोवाकिया – रात 9:30 बजे IST
1 जुलाई
स्पेन बनाम जॉर्जिया – दोपहर 12:30 IST
फ्रांस बनाम बेल्जियम – 9:30 PM IST
2 जुलाई
पुर्तगाल बनाम स्लोवेनिया – दोपहर 12:30 IST
रोमानिया बनाम नीदरलैंड – रात 9:30 बजे IST
3 जुलाई
ऑस्ट्रिया बनाम तुर्किये – दोपहर 12:30 IST
यह भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का सबसे खूंखार खिलाड़ी, हर मुकाबले में जड़े है 50 रन
IND vs ENG: टीम इंडिया की जीत पक्की! ये सुखद संयोग कर रहे इशारे