Everest conquered by bicycle, got his name registered in the International Book of Records


महाराजगंज: उत्तर प्रदेश का महाराजगंज जिला नेपाल के साथ सीमा साझा करता है और यहां के ज्यादातर लोग खेती के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. ग्रामीण परिवेश होने के बावजूद, यहां के युवाओं में कुछ अलग करने का जुनून साफ दिखता है. इसी जुनून का जीता-जागता उदाहरण हैं करौता के रहने वाले शिवम पटेल, जिन्हें “फ्लाइंग शिवा” के नाम से भी जाना जाता है. महज 18 साल की उम्र में शिवम ने कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम दर्ज कराई हैं और साबित कर दिया है कि जुनून की कोई उम्र नहीं होती.

शिवम पटेल ने अपनी साइकिलिंग के जुनून को एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. वह विश्व के सबसे युवा शख्स हैं जिन्होंने साइकिल से एवरेस्ट बेस कैंप और काला पत्थर तक का सफर तय किया है. शिवम बताते हैं कि बचपन से ही उन्हें साइकिलिंग का शौक था, जो समय के साथ माउंटेन क्लाइंबिंग में भी बदल गया. कई बार उन्होंने अपने घर वालों की बिना जानकारी के प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया. शिवम का मानना है कि युवाओं को अपने पैशन के साथ-साथ एजुकेशन पर भी ध्यान देना चाहिए. उनके घर वाले शुरू से ही उनकी शिक्षा में साथ देते आए हैं, जिससे उन्हें अपने पैशन और शिक्षा के बीच संतुलन बनाए रखने में मदद मिली.

एमटीबी चैंपियनशिप में धूम मचा चुके हैं शिवम
शिवम पटेल का कहना है कि उनके क्षेत्र में साइकिलिंग और माउंटेन क्लाइंबिंग जैसी गतिविधियों को लेकर ज्यादा जागरूकता नहीं है. यही वजह थी कि उन्हें शुरुआती समय में घर वालों से समर्थन नहीं मिल पाया. लेकिन जब उन्होंने लगातार उपलब्धियां हासिल कीं, तो उनके परिवार ने भी उन्हें पूरी तरह से समर्थन देना शुरू कर दिया. शिवम ने दो बार नेशनल एमटीबी, तीन बार इंटरनेशनल एमटीबी, और एक बार डोमेस्टिक एमटीबी चैंपियनशिप जीती है, जिससे वह इस फील्ड में एक प्रमुख नाम बन गए हैं.

सोशल मीडिया के जरिए फैला रहे जागरूकता
वर्तमान में शिवम पटेल अपने अगले ड्रीम प्रोजेक्ट की तैयारी में जुटे हुए हैं और दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके साथ ही, वह एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के रूप में भी सक्रिय हैं और लोगों को साइकिलिंग, माउंटेन क्लाइंबिंग, और फिटनेस के प्रति जागरूक कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी भागीदारी और प्रभावशाली पोस्ट्स के माध्यम से वह युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं कि कैसे अपने जुनून को आगे बढ़ाया जा सकता है.

Tags: Local18, Mount Everest



Source link

x