Everyone Respect Has Increased Under The Leadership Of Prime Minister Modi: CM Yogi Adityanath – प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सबका सम्मान बढ़ा है : CM योगी आदित्यनाथ
[ad_1]

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
गोरखपुर (उप्र):
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि बीते 10 साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका सम्मान बढ़ा’ है और देश नई ताकत बनकर उभरा है. रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गोरखपुर के राप्तीनगर और नंदानगर में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, “जब नेतृत्व अच्छा होता है, तो सबका सम्मान बढ़ता है. दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यही हुआ है.”
यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा, “भारत दुनिया में एक नई ताकत बनकर उभरा है. देश का सम्मान बढ़ने से सभी नागरिकों को गौरव की अनुभूति हो रही है. देश में राजमार्ग, रेलवे और हवाई संपर्क का विस्तार हो रहा है. एम्स बन रहे हैं तथा उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं.”
बयान के अनुसार, दोनों स्थानों पर मुख्यमंत्री ने कहा, “सरकार की योजनाओं का आधार जाति, मत, मजहब या क्षेत्र नहीं है, बल्कि गांव, गरीब, किसान, महिलाएं और नौजवान हैं.”
मुख्यमंत्री ने कहा, “आज जितनी योजनाएं चल रही हैं, उसकी पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था. देश में चार करोड़ और उत्तर प्रदेश में 55 लाख लोगों को मुफ्त मकान की सुविधा मिली है. राज्य में 15 करोड़ लोगों को साढ़े तीन साल से मुफ्त राशन मिल रहा है और यह अगले पांच साल तक मिलता रहेगा.”
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के आज के दोनों कार्यक्रमों में आदित्यनाथ ने विभिन्न योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा, “बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ देना ही मोदी जी की गारंटी है.” उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि वह अन्य लोगों को भी जागरूक कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाएं.
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी 8 से 10 जनवरी तक गुजरात में, VGGS-2024 का करेंगे उद्घाटन
ये भी पढ़ें- “आलोचक मुझे अपने सपनों में देखते हैं, वे जानते हैं…” : उद्धव ठाकरे
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
[ad_2]
Source link