EVM पर एलन मस्क को भी नहीं भरोसा, अमेरिका में ऐसा क्या हुआ… X के मालिक बोले- हटा दो यह मशीन


नई दिल्ली: स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने चुनावों में EVM की जरूरत को खारिज करते हुए कहा कि EVM को खत्म कर देना चाहिए. मस्क ने कहा कि इन मशीनों को इंसानों या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा हैक किया जा सकता है.

मस्क ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए. इंसानों या AI द्वारा हैक किए जाने का जोखिम, हालांकि छोटा है, फिर भी बहुत अधिक है.’ उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के दावेदार रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर की एक पोस्ट को शेयर करते हुए यह लिखा. रॉबर्ट ने शुरुआत में प्यूर्टो रिको में चुनावों के दौरान EVM अनियमितताओं के बारे में लिखा था.

पढ़ें- रूस-यूक्रेन जंग खत्म करवाने में देना था साथ, भारत ने दिखाया जिगरा, चीन-पाकिस्तान ने खड़े कर दिए हाथ





Source link

x