Exam Special Train: रेलवे परीक्षा के लिए गया-रांची के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, शेड्यूल जारी… जानें स्टॉपेज



HYP 4861104 cropped 18122024 183648 images 8 4 watermark 18122 1 Exam Special Train: रेलवे परीक्षा के लिए गया-रांची के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, शेड्यूल जारी... जानें स्टॉपेज

कोडरमा. भारतीय रेलवे के द्वारा टेक्नीशियन के 9,144 पदों को भरने के लिए 19 से 30 दिसंबर तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सीबीटी(कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) के माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा झारखंड और बिहार के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है. इसी कड़ी में गया और रांची के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है.

साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि परीक्षा के मद्देनजर कोडरमा-गोमो-धनबाद-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के रास्ते गया और रांची के मध्य एक जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन संख्या 03640/03639 का परिचालन किया जाएगा. इस स्पेशल में साधारण श्रेेणी के 14 कोच होंगे. ट्रेन के चलने से अभ्यर्थियों को काफी सुविधा होने वाली है.

गया-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन
सरस्वती चंद्र ने बताया कि ट्रेन संख्या 03640 गया-रांची परीक्षा स्पेशल दिनांक 19, 22, 23, 25, 26, 27, 28 एवं 29 दिसंबर, 2024 को गया से 14.45 बजे खुलकर 15.55 बजे कोडरमा, 16.28 बजे हजारीबाग रोड, 16.50 बजे पारसनाथ, 17.30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, 18.30 बजे धनबाद, 19.15 बजे कतरासगढ़, 19.58 बजे चन्द्रपुरा, 20.35 बजे बोकारो स्टील सिटी एवं 21.40 बजे मुरी रूकते हुए 23.00 बजे रांची पहुंचेगी.

रांची-गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन
वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 03639 रांची-गया परीक्षा स्पेशल दिनांक 21, 23, 24, 26, 27, 28, 29 एवं 31 दिसंबर, 2024 को रांची से 00.30 बजे खुलकर 01.30 बजे मुरी, 02.50 बजे बोकारो स्टील सिटी, 03.35 बजे चन्द्रपुरा, 04.10 बजे कतरासगढ़, 04.50 बजे धनबाद, 05.35 बजे नेसुब गोमो, 05.55 बजे पारसनाथ, 06.18 बजे हजारीबाग रोड एवं 06.50 बजे कोडरमा रूकते हुए 08.30 बजे गया पहुंचेगी.

Tags: Indian Railways, Jharkhand news, Kodarma news, Local18, Special Train



Source link

x