Exams in April 2024: अप्रैल में होंगी ये परीक्षाएं, JEE भी है शामिल, शुरू करें तैयारी, कुछ से मिलेगी सरकारी नौकरी
नई दिल्ली (Upcoming Exams in April 2024). जनवरी में नए साल के साथ ही परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया था. फरवरी, मार्च और अप्रैल में सर्वाधिक परीक्षाएं होती हैं. बोर्ड परीक्षा, उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा, स्कूल एडमिशन टेस्ट, सरकारी नौकरी के लिए एग्जाम (Sarkari Naukri Exam).. ज्यादातर परीक्षाएं इन्हीं महीनों में होती हैं. इस साल के कैलेंडर का पन्ना पलट चुका है. इसके साथ ही अप्रैल में होने वाली परीक्षाओं की लिस्ट भी सामने आ गई है.
भारत युवाओं का देश है. जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा हर महीने कई परीक्षाएं देता है (Entrance Exams in 2024). 12वीं पास लाखों स्टूडेंट्स अप्रैल में जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा देंगे. इसके साथ ही बड़ी संख्या में युवा सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाएं भी देंगे. अगर आप भी किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो जानिए इस महीने का क्या है शेड्यूल. इस हिसाब से आपको अपनी तैयारी पुख्ता करने में मदद मिलेगी.
Upcoming Government Exams in April 2024: अप्रैल में कौन सी परीक्षाएं होंगी?
अप्रैल में ज्यादातर स्कूलोंं में नया सेशन शुरू होता है. अप्रैल, मई तक बोर्ड परीक्षाएं भी खत्म हो जाती हैं. 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स जेईई एंट्रेंस एग्जाम का रिवीजन शुरू कर सकते हैं. जानिए कॉलेज में एडमिशन या सरकारी नौकरी के लिए इस महीने कौन सी परीक्षाएं होंगी.
परीक्षा का नाम | नोटिफिकेशन | आवेदन तिथि | टियर/ फेज/ सत्र | परीक्षा की तिथि |
जेईई मेन परीक्षा (JEE Main 2024) | फरवरी, 2024 | फरवरी, 2024 | सेशन 2 | 4 अप्रैल-12 अप्रैल |
एसएससी सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा 2024 | 01 फरवरी, 2024 | 01-28 फरवरी, 2024 | टियर 1 | अप्रैल-मई 2024 |
NDA & NA 1 2024 | 20 दिसंबर, 2023 | 09 जनवरी, 2024 | 21 अप्रैल, 2024 | |
CDS 1 2024 | 20 दिसंबर, 2023 | 09 जनवरी, 2024 | 21 अप्रैल, 2024 |
SSC CHSL 2024 Notification: एसएससी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन कब जारी होगा?
एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन 02 अप्रैल, 2024 को जारी किया जाएगा. एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन 2024 ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा. युवाओं को 02 अप्रैल से 1 मई, 2024 तक एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने का अवसर मिलेगा. एसएससी सीएचएसएल परीक्षा जून-जुलाई में आयोजित की जाएगी (SSC CHSL 2024 Exam Date). फिलहाल इसकी तारीख घोषित नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें:
News18 है सबसे आगे! समय से पहले दी बिहार बोर्ड रिजल्ट डेट की जानकारी
जेईई मेन सेशन 2 एडमिट कार्ड जारी, सिर्फ DIRECT लिंक से करें डाउनलोड
.
Tags: Entrance exams, Sarkari Naukri, SSC exam, SSC Recruitment
FIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 15:33 IST