Exclusive: खुद का सपना टूटा तो बेटे 13 साल में बना दिया IPL स्टार, स्कूटर वाले पिता की कहानी जानिए
समस्तीपुर. जिले के ताजपुर के निवासी वैभव सूर्यवंशी ने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से महज 13 वर्ष की उम्र में वह मुकाम हासिल किया है, जिसे देख कर खेल प्रेमी भी हैरान हैं. वैभव ने केवल समस्तीपुर का नाम रोशन किया बल्कि क्रिकेट में बिहार को अलग पहचान भी दिला दी. आईपीएल ऑक्शन 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने वैभव पर 1.1 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उम्मीद है कि आईपीएल 2025 में वैभव महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में अपना जलवा बिखरेंगे.
वैभव को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उनके पिता संजीव सूर्यवंशी का कड़ा संघर्ष रहा. लोकल 18 की टीम जब वैभव के घर पहुंची तो उनके पिता संजीव सूर्यवंशी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ था.
पिता नहीं बने नेशनल प्लेयर तो बेटे को बना दिया
संजीव सूर्यवंशी खुद एक अच्छे क्रिकेटर रहे हैं. उन्होंने खुद क्रिकेट में नेशनल स्तर पर जगह बनाने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने अपने बेटे वैभव को खेल में सफलता दिलाने के लिए पूरी मेहनत और संसाधन झोंक दिए. बेटे को नेशनल खिलाड़ी बनने के लिए खुद कोच भी बने और उसे खेल के हर पहलू में प्रशिक्षित किया.
वैभव ने 5 साल की उम्र में टेनिस बॉल से क्रिकेट की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. फिर भारतीय अंडर 19 टीम में जगह पक्की की. अब आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया..
संजीव सूर्यवंशी ने लोकल 18 से बातचीत में बताया, “इस सफलता के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिसमें आर्थिक संकट भी शामिल था. जब वैभव 5 साल का था, तब वह खुद उसे अपने दरवाजे पर क्रिकेट की प्रैक्टिस कराते थे. 7 साल की उम्र में वैभव को समस्तीपुर खेल अकादमी में नामांकित किया गया. यहां कोच बृजेश झा ने उसकी कड़ी मेहनत से प्रैक्टिस करवाई.”
इसके बाद संजीव सूर्यवंशी ने सप्ताह में तीन दिन वैभव को पटना अपने स्कूटर पर बैठ कर ले जाते थे, जहां वह एक अकादमी में प्रशिक्षण लेते थे. इस संघर्ष और समर्पण का परिणाम है कि आज वैभव सूर्यवंशी नेशनल खिलाड़ी बन चुके हैं.
राकेश तिवारी ने वैभव को दी कम उम्र में स्टेट खेलने का मौका
संजीव सूर्यवंशी ने बताया की BCA (बिहार क्रिकेट संघ) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें कम उम्र में ही स्टेट खेलने का अवसर दिया. उन्होंने कहा कि उनके विश्वास पर वैभव खरा उतरा और शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे रन बनाए. इसके बाद वैभव ने चैलेंजर खेल और इंडिया खेला जैसे बड़े प्लेटफार्म पर भी अपनी छाप छोड़ी.
संजीव सूर्यवंशी बताते हैं कि वैभव अभी क्लास 8वीं का छात्र है और इस समय वह एशिया कप खेलने के लिए अंडर-19 टीम के साथ दुबई में है. यह उनके बेटे के लिए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो उसके क्रिकेट करियर को और ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगा.
Tags: Bihar News, Cricket news, IPL Auction, Local18, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 07:46 IST