Exclusive: न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप के बाद कपिल देव ने दिया सुझाव, कह दी ये बड़ी बात
Kapil Dev: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-3 गंवानी पड़ी। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में घरेलू धरती पर हार मिली है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सुपरस्टार बल्लेबाज भी पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे और बेहतरीन खेल नहीं दिखा पाए। भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 1983 का खिताब कपिल देव की कप्तानी में जीता था। अब कपिल ने टीम इंडिया की हार पर बड़ी बात कही है।
वह देश के लिए प्यार और सम्मान लेकर आए: कपिल देव
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा कि शर्मनाक हार के बाद जहां तक कड़े फैसले लेने की बात है, तो यह मत कहो कि वह अच्छे नहीं हैं। वे बेहतरीन हैं और देश के लिए प्यार, स्नेह और सम्मान लेकर आए हैं। अभी उन्हें समय दीजिए। अगर वे एक-दो सीरीज और खराब खेलेंगे तो आप समझ सकते हैं और कोई ऐसा कदम उठा सकते हैं जो कल के लिए बेहतर होगा। कपिल देव ने आगे कहा कि पूरे संदर्भ को जानें बिना मैं नहीं कह सकता कि अभी माइंडसेट में बदलाव की जरूरत है।
सभी खेल हैं पसंद: कपिल देव
कपिल देव ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन्स गोल्फ कोर्स में नाइट गोल्फ फेस्टिवल के चीफ गेस्ट थे। उन्होंने कहा कि बचपन से ही उन्हें सभी तरह के खेलों में हिस्सा लेना अच्छा लगता है। बचपन से ही मैं कंचे खेलता था, पतंग उड़ाता था, क्रिकेट खेलता था। इसलिए मुझे सभी खेल पसंद हैं। मैंने अपने देश के लिए क्रिकेट खेला है। लेकिन व्यक्तिगत रूप से गोल्फ खेलने का आनंद लेता हूं।
कपिल देव ने कहा कि गोल्फ में आपको अपनी क्षमताओं पर निर्भर रहना होता है। क्रिकेट में आप फील्डर, विकेटकीपर और दूसरे फैक्टर पर भी निर्भर होते हैं। दूसरे खेलों में आप अंगुली उठा सकते हैं कि मैंने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उन्होंने दो कैच छोड़े या मैं रन आउट हो गया। गोल्फ में ऐसा नहीं है।
यह भी पढ़ें:
आईपीएल ऑक्शन से पहले ही इन खिलाड़ियों का भयंकर नुकसान, पहले से घट गए करोड़ों रुपये
आईसीसी रैंकिंग में फिर उठापटक, ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, इस भारतीय खिलाड़ी को भयंकर नुकसान