Exclusive : महाकुंभ की सबसे ‘सुंदर साध्वी’ पर क्या बोले सांसद रवि किशन? देखें VIDEO
अखिलेश यादव पर क्या बोले रवि किशन?
रवि किशन ने कहा कि हमें यह नहीं पता कि अखिलेश को निमंत्रण मिला है या नहीं. लेकिन जब घर में इतना बड़ा आयोजन हो रहा है तो सभी को आना चाहिए. अखिलेश यादव को यहां आना चाहिए और गोरखपुर भी आना चाहिए. उन्हें कमरे में बैठकर बात नहीं करनी चाहिए, बल्कि ग्राउंड जीरो पर आकर स्थिति को समझना चाहिए. अभी गोरखपुर महोत्सव चल रहा था. वहां भी भव्य आयोजन हुआ है. सोशल मीडिया का जमाना है और अब जनता जागरूक हो चुकी है.
हर्षा रिछारिया पर क्या बोले रवि किशन?
महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी’ हर्षा रिछारिया के सवाल पर रवि किशन ने कहा कि मैं महादेव का मंत्र जाप करता हूं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. यहां आकर सभी को स्नान करने का अधिकार है. यह महाकुंभ ऐतिहासिक है और यहां सबको आकर स्नान करना चाहिए. गंगा कितनी साफ है, यह आकर यहां देखना चाहिए. हिंदूओं का इतिहास बहुत पुराना है और हिंदू धर्म शांति का प्रतीक है. यहां शांति का अहसास हो रहा है. इस बार डिजिटल कुंभ है और 144 साल बाद ऐसा खास संयोग बना है. आप आकर स्नान कीजिए, नहीं तो आपको 144 साल तक इंतजार करना होगा. ऐसा दृश्य कभी नहीं मिलेगा. जीवन की भागदौड़ से समय निकालकर सभी को यहां आना चाहिए.
रवि किशन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले लोग हिंदू होने को लेकर शर्माते थे. लेकिन आज वे गर्व से यह कह रहे हैं. हार अच्छे-अच्छे लोगों को भी पाठ पढ़ा देती है. जब उन्हें यह एहसास हुआ कि एक ही समुदाय से सरकार नहीं बनाई जा सकती, तो उन्होंने ऐसा किया. पिछली बार 24 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई थी. मोदी जी जितना भ्रमण करते हैं और उनके प्रति जो विश्वास बढ़ा है, वह पूरी दुनिया में महसूस हो रहा है. इस बार विदेशी पर्यटक भी हमें यहां बहुत दिखाई दिए.